प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार/Etv News 24
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर पंचायत समिति भवन के समीप ऑटो पलटने से तीन लोग जख्मी हो गए ।जख्मी लोगों की पहचान चकमेहसी थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी राम स्वरूप राय के पुत्र मोहन कुमार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी शत्रुघ्न साह के पुत्री प्रीती कुमारी एवं दरभंगा जिले के लक्ष्मण राय के पुत्र प्रभाकर कुमार शामिल है। वही स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को पीएचसी में भर्ती कराया गया। वही पीएचसी प्रभारी डॉ हैदर ने बताया कि जख्मी की स्थिति में सुधार हैं। वही पुलिस ने मामले की छानबीन करने की बात कही है।