ETV News 24
Other

प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग को लेकर बैठक

बजरंगवली स्थान भवन,नयागाव, जमालपुर, मंगेर में नोन ओवन टेक्सटाईल्स मेन्यूफेक्चर ऐण्ड ट्रेडर्स एसोसिएशन , बिहार के अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री चौरसिया के द्वारा कहा गया की बिहार सरकार ने राज्य में सिर्फ पेपर पर ही पॉलिथीन प्रतिबंध लगा रखा है जमीनी स्तर पर पॉलिथीन की बिक्री और उपयोग खुलेआम हो रहा है।पॉलिथीन माफिया इसकी कालाबाजारी कर करोरो रुपया का gst की चोरी कर सरकार के राजस्व की नुक्सान करने का काम कर रहे है।कई बार विभाग को भी लिखित दिया गया पर कोई कारवाही नही हो रही है।बैठक में यह निर्णय लिया गया की अब हमलोग ही पॉलिथीन की माफियाओ के भंडारण के स्थान को चिन्हित कर जिला प्रसाशन को जनहित में सुचित करने का काम करेंगे।चुकि पॉलिथीन से वातावरण दूषित हो रहा है, जानवर इसे खाकर काफी मात्रा में मर जा रहे है और नालियाँ भी जाम हो रही है नालिया जाम होने से महामारी फैलने की आशंका राज्य में बनी रहती है।हमलोग सभी मिलकर जनहित में जन-जागरुक करने का भी काम करेंगे।
बैठक में अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार चौरसिया महासचिव शंभू शर्मा, सयुक्त सचिव मो अली मंगेर, विनय जसवाल पूर्णिया, राजेश बजोरिया भागलपुर, सचिन कुमार हाजीपुर, अमिनेश कुमार मोतिहारी, दीपक कुमार मुजफ्फरपुर और अन्य सदस्य यमुना प्रसाद रक्सौल, अभिनाश कुमार, अमरदीप, बिपुल बिहारी वगेरह उपस्थित हुए है।बैठक की समाप्ती कोषाध्यक्ष मदन झा ने की।

Related posts

विजय बुक सेंटर के द्वारा गरीब परिवार एवं वेवश – लाचार लोगों को खाद्य सामग्री एवं मास्क वितरण

admin

स्पेशल युवा anti-corruption राम मनी तिवारी अध्यक्ष का कहना सरकारी योजनाओं में सेंध लगाने वाले भ्रष्ट विचारधारा को खत्म करना मेरा मकसद

admin

प्रकृति की मार से झलते किसानों में सरकार और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के बेरुखी से निराशा का माहौल

admin

Leave a Comment