ETV News 24
Other

विद्यार्थियों की विदाई पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

सासाराम

रोहतास जिला के संतपाल स्कूल के उमा आडिटोरियम में 11वीं साइंस और कामर्स के विद्यार्थियों ने 12वींके विद्यार्थियों (साइंस, कामर्स) की विदाई में फेयरवेल-पार्टी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। चेयरमैन डा. एसपी वर्मा ने पास-आउट विद्यार्थियों को बेहतर करियर बनाने के साथ श्रेष्ठ नागरिक बनने की सलाह दी। विद्यालय की प्राचार्य आराधना वर्मा ने नए सत्र के लिए मिहिर सक्सेना, कुमारी इशा चौहान को मिस्टर और मिस साइंस, आदित्य अग्रवाल, मान्या कुमारी को मिस्टर और मिस कामर्स होने की घोषणा की। शैक्षणिक और अन्य गतिविधि में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभम वर्मा, साक्षी आलोक, आदित्य राज को स्मृतिचिह्नï भेंट किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अयाना सिंह, रिया पूर्विका, आर्या, अक्षिता, खुशी, सदफ, संजना, सुमित, प्रियांशु, विवेक, स्वाति, प्रीति मानसी, दीक्षा, प्रीति, सिमरन, अतीफ, कैफ, शिवम, अंकित, राजीव, कामरान, रानी रत्नराज ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के संचालन में आरजी तिवारी, एसएन चौबे, राजीव कुमार, धीरज तिवारी, सुमिता आईंच, अभिमन्यु सिंह, अर्जुन कुमार ने योगदान किया।

Related posts

आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद किशोरी द्वारा आत्महत्या कर लेने के मामले में पुलिस ने एक बैंक कर्मी को गिरफ्तार किया है

admin

समस्तीपुर में सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी रहा

admin

शाम होते ही मोकामा बाजार में उमड़ पड़ती है भीड़,सोशल डिस्टेंसिंग फेल

admin

Leave a Comment