ETV News 24
Other

समस्तीपुर में सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के खिलाफ सत्याग्रह चौथे दिन भी जारी रहा

समस्तीपुर/बिहार

सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर वापस लेने की मांग पर संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले 10 जनवरी से मुख्यालय स्थित सरकारी बस स्टैंड में आहूत सत्याग्रह को चौथे दिन भी जारी रहा।
सत्याग्रह स्थल पर सोमवार को आहूत घरना की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता अंजारूलहक सहारा, उपेंद्र राय, सत्यनारायण सिंह ने की। संचालन सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। प्रो० शील कुमार राय, पप्पू खान, शम्श तबरेज, खालिद अनवर, मो० हसनैन, रजिऊल इस्लाम, फारूख अब्दुल्ला, मो० अंबर आलम, मो० तौकीर, मो० गुफरान, मसूद जावेद, रधुनाथ राय, मो० सगीर, अरविंद कुमार शर्मा, सुनील कुमार, अनील चौधरी, अजय कुमार बुलगानीन, फैजुर रहमान फैज, तनवीर तनहा, अनंत कुशवाहा, अधिवक्ता एसएमए इमाम, अधिवक्ता मो० अब्दुल्ला, अधिवक्ता फैज अहमद,अब्दूल मालिक समेत दर्जनों वक्ताओं ने सभा को संबोधित किया।

मौके पर वक्ताओं ने नागरिकता कानून को जनविरोधी कानून के साथ ही आजाद भारत का काला कानून बताकर केंद्र की मोदी- शाह सरकार से इसे वापस लेने की मांग की।
अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का अनुमति मिलने के बाद भी प्रशासन द्वारा सत्याग्रह समाप्त करने का पत्र सत्याग्रही को दिये जाने की निंदा करते हुए सत्याग्रह अनवरत जारी रखने की घोषणा अपने अध्यक्षीय भाषण में वरीय अधिवक्ता अंजारूलहक सहारा ने की।

Related posts

दो दिन बाद भी मरीज की मौत के मामले में पुलिस खाली हाथ

admin

रिकवगंज स्थिति टिकारी में सेवा संस्थान की बैठक आयोजित की गई

admin

कबड्डी प्रतियोगिता में यूटोपिया ने द्रोणाचार्य को हराकर कप पर जमाया कब्जा

admin

Leave a Comment