ETV News 24
Other

खेल सामग्री खरीद को ले लगेगा कैंप

सासाराम

रोहतास जिला के शहर से गांव तक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च विद्यालयों को खेल सामग्री खरीद शहर से गांव तक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च विद्यालयों को खेल सामग्री खरीद के लिए नौ फरवरी से शिविर आयोजित किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने प्रखंडवार कैंप आयोजन की तिथि तय की है। जहां पर संबंधित प्रखंड के उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व नोडल शिक्षक उपलब्ध कराई गई राशि से खेल सामग्री की खरीद करेंगे। खेल सामग्री पर खेलो इंडिया-खेलो इंडिया का लोगों लगाना अनिवार्य होगा।
डीईओ प्रेमचंद्र ने बताया कि नौ फरवरी को डायट परिसर स्थित मध्य विद्यालय फजलगंज में आयोजित होने वाले शिविर में सासाराम प्रखंड से जुड़े उच्च विद्यालय भाग लेंगे। जबकि अन्य प्रखंडों में वहां के बीआरसी में कैंप लगाया जाएगा। दस को तिलौथू, रोहतास व नौहट्टा, 11 को राजपुर व अकोढ़ीगोला, 12 को दिनारा, 13 को शिवसागर व चेनारी, 14 को डिहरी व बिक्रमगंज, 15 को काराकाट व नासरीगंज, 17 को सूर्यपुरा व दावथ, 18 को नोखा व संझौली तथा 19 को कोचस व करगहर प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र पर शिविर लगा खेल सामग्री का क्रय किया जाएगा।

Related posts

कुल प्रजनन दर में कमी के लिए सामूहिक सहभागिता जरुरी: सिविल सर्जन

admin

दागदार हुई खाकी वर्दी शराब की तस्करी में लिप्त नोखा थाना में तैनात दरोगा प्रमोद यादव हुए गिरफ्तार,रोहतास SP ने की कारवाई

admin

जिला में लगेंगे दिव्यांग जनों की शिविर-पूर्व विधायक राजेशवर राज

admin

Leave a Comment