ETV News 24
Other

दागदार हुई खाकी वर्दी शराब की तस्करी में लिप्त नोखा थाना में तैनात दरोगा प्रमोद यादव हुए गिरफ्तार,रोहतास SP ने की कारवाई

सासाराम- नोखा थाना के दरोगा प्रमोद यादव को शराब कारोबार में संलिप्ता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दरोगा की गिरफ्तारी की पूरे ज़िले में चर्चा है.पिछले दिनों बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा था कि बिना थाना के मिलीभगत से शराब की एक बोतल भी बेची और खरीदी नहीं जा सकती. डीजीपी का ये संवाद सत्य प्रतीत होता दिखा.
नोखा थाना में पदस्थ दरोगा प्रमोद कुमार पर शराब के कारोबारियों के साथ मिलीभगत का का आरोप लगा है. आरोप लगाया गया है कि प्रमोद कुमार शराब की खेप लाने और ले जाने में मदद करते थे.
18 मार्च की रात नोखा थाना क्षेत्र के जखनी पुल रास्ते पर एक शराब से भरी एक पिकप को पकड़ा गया. पिकअप से 120 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. आरोप है कि सब इंस्पेक्टर प्रमोद यादव की ही शह पर ये शराब लाई जा रही थी, लेकिन तब तक यह सूचना जिला मुख्यालय को लग गई तथा उक्त शराब की खेप को पिकअप समेत जब्त कर लिया गया. सूत्रों के मुताबिक प्रमोद यादव के कारनामों पर डीजीपी की टीम की पहले से ही नज़र थी.सूचना मिलने के बाद सत्यवीर सिंह खुद नोखा पहुंचे तथा देर रात तक पूरे मामले की जांच की और अंततः सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया।राइस मिल परिसर से चलता था रैकेट नोखा में एक प्रसिद्ध राइस मिल के परिसर में ही सब इंस्पेक्टर प्रमोद यादव ने आवास बना रखा था. शराब की पूरी डीलिंग इसी राइस मिल से हुआ करती थी. चर्चा है कि राइस मिल से ही शराब की लोडिंग-अनलोडिंग भी होती है.गुरुवार की रात एसपी सतवीर सिंह ने 2 घंटे तक पूरी राइस मिल को खंगाला. दरोगा के निजी आवास की भी जांच की गई, जहां से कई संदिग्ध वस्तुएं तथा लेनदेन के कागजात मिले हैं।इलाके में धड़ल्ले से बिक रही थी

Related posts

रात्रि गस्ती एवं बैंकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश,डीएसपी सदर ने किया मझौलिया थाना का औचक निरीक्षण

ETV NEWS 24

बोकारो: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त के निर्देशानुसार रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज के समीप चेक नाका लगाकर वृहत पैमाने पर गाड़ियों की जा रही जांच

ETV NEWS 24

भारतीय जनता पार्टी द्वारा एकदिवसीय बैठक आयोजित किया गया

admin

Leave a Comment