ETV News 24
Other

जिला में लगेंगे दिव्यांग जनों की शिविर-पूर्व विधायक राजेशवर राज

सासाराम

रोहतास जिला में दिव्यांग भाइयों के लिए बड़े पैमाने पर शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में सभी प्रकार के कृत्रिम उपकरणों का वितरण किया जाएगा. जैसे ट्राईसाईकिल (इलेक्ट्रॉनिक), सुनने के लिए ईयर फोन, वैशाखी आदि. यह शिविर सासाराम में 05/02/2020 को प्रखंड मुख्यालय में लगेगा, नोखा में 06/02/2020 को प्रखंड मुख्यालय पर लगेगा, बिक्रमगंज में 07/02/ 20 20 को प्रखंड मुख्यालय पर लगेगा, डेहरी में 08/02/2020 को प्रखंड मुख्यालय में लगेगा. समाज के सभी सामाजिक कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि से निवेदन है अपने अपने क्षेत्र के दिव्यांग भाइयों को बताने और सही जगह पहुंचाने का कृपया कष्ट करेंगे. इस कार्य को करने से आपको बहुत ही यश की प्राप्ति होगी उम्मीद के साथ आपसे एक बार फिर निवेदन है आप इसमें बढ़-चढ़कर दिव्यांग भाइयों को सहयोग करेंगे..
काराकाट पूर्व विधायक राजेश्वर राज राज ने जिला के सभी लोगों से अपील की है कि दिव्यांग जनों की जितनी हो सके सहायता करें उन्होंने यह भी बताया कि दिव्यांग जनों की सहायता से एक सुखद अनुभूति प्राप्त होती है

Related posts

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ जदयू उत्तर प्रदेश ओम प्रकाश का कहना देश और प्रदेश में हो रही वीभत्स दुर्घटनाएं व्यवस्था की असफलता का द्योतक व्यवस्था सुधरने की नाम ही नहीं ले रही

ETV NEWS 24

शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा।

ETV NEWS 24

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एस एम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने निरीक्षण की

ETV NEWS 24

Leave a Comment