ETV News 24
Other

डोर स्टेप डिलेवरी वाहन को किया गया रवाना

रोहतास

रोहतास जिला में राज्य खाद्य निगम के तत्वावधान में शुक्रवार को डोर स्टेप डिलेवरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी ने राशन से भरे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन जिंगल बजाते हुए जन वितरण प्रणाली की दुकानों तक राशन को लेकर पहुंचेंगे।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी समरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीडीएस दुकानों तक जिस वाहन से राशन पहुंचाया जाता है, उसमें जीपीएस लगाया गया है। अब उसमें जिंगल लगा दिया गया है, जो बजते हुए गांवों तक जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य है कि राशन की कालाबाजारी को रोका जा सके। जैसे ही वाहन गांवों में पहुंचेगा तो जिंगल सुनकर हर लाभुकों को इस बात का पता चलेगा कि जन वितरण प्रणाली दुकानों में राशन पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि पहले कब राशन पहुंचता था, कब वितरण किया गया, इसकी जानकारी नहीं होती थी। दुकानदार द्वारा राशन वितरण की सूचना दी जाती थी। लेकिन, अब विभाग ने इसमें काफी बदलाव किया है। इसके पहले एसडीएम ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। एसएफसी मॉनिटरिंग एवं एसएफसी अनपूर्णा ऐप के बारे में जानकारी दी। 12 फरवरी को निगरानी समिति के सभी सदस्य जिला प्रबंधक, रा. खा. नि.संबंधित विणपन पदाधिकारी संबंधित पंचायत, जन वितरण प्रणाली दकानदार परिवहन अभिकर्ता अभिकर्ता भी रहेंगे।

Related posts

दादी के साथ दूध लाने के लिए सड़क पार कर रही 7 वर्षीया बच्ची को ऑटो ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत

ETV NEWS 24

बेतिया जिला की खास खबरें,09/01/2020

admin

विभिन्न शहरों में फंसे छात्रों और मजदूरों को जांच कराकर घर पहुंचाने की गारंटी करे सरकार – आइसा

admin

Leave a Comment