ETV News 24
Other

विधायक ने किया बडिंहा गांव में प्रमाण पत्र का वितरण

सासाराम

रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन के इंद्रपुरी क्षेत्र के बरडीहा गांव में राज्य सरकार के सात निश्चय योजना के तहत कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत चिराग वेलफेयर सोसाइटी का तीसरा वार्षिकोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन में डेहरी ऑन सोन के भाजपा विधायक इंजीनियर सत्यनारायण सिंह ने किया। इसके बाद विधायक ने केवाईपी के 60 साथ छात्र-छात्राओं को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रमाण पत्र वितरण करते हुये सभी बच्चों को भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय कंप्यूटर का ही है। बगैर कंप्यूटर क्लास किए हम अपने जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते। सरकार द्वारा निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा देने का मकसद है कि आर्थिक रूप से कमजोर मैट्रिक और इंटर के छात्र छात्राओं को भी शिक्षा ग्रहण कर सरकारी या गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी प्राप्त कर सके। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्राप्त कर युवक-युवतियों के लिए श्रम विभाग से भी बहुत सारी कंपनियां रोजगार के अवसर प्रदान करती है। साथ ही बेरोजगार युवकों के लिए सरकार आसानी से ऋण भी मुहैया कराती है।कार्यक्रम का संचालन चिराग वेलफेयर सोसाइटी के बृजेश कुमार पांडे ने किया। मौके पर डेहरी प्रखंड भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे, डीएसएम अनिमेष कुमार, कलस्टर मैनेजर संजय कुमार, सेंटर कोऑर्डिनेटर हेमंत दुबे, अभिषेक कुमार पांडे, भाजपा नेता उदय कुशवाहा, धनजी यादव, पूर्व चेयरमैन शंभू राम, प्रमोद सिंह, नागेश्वर पांडे समेत दर्जनों लोग उपस्थित हुये।

Related posts

पंचायत में कोरोना महामारी को लेकर मानव डिस्टेंस में किया गया बैठक, गांवो में नही लगाये भीड़ , लोगो को अलग थलग करें – मुखिया

admin

मानव सेवा ही हमारा संस्कार है

admin

पैक्स चुनाव में नए पुराने प्रत्याशी ठोक रहे ताल सबका है जीत का दावा

ETV NEWS 24

Leave a Comment