ETV News 24
Other

पैक्स चुनाव में नए पुराने प्रत्याशी ठोक रहे ताल सबका है जीत का दावा

कैमुर से जी पी सोनी की रिपोर्ट

सोमवार को कैमुर के नुआंव प्रखंड परिसर में नुआंव प्रखंड के तरैथा पंचायत से कृपाशंकर चौबे ने पैक्स अध्यक्ष के नामांकन करते हुए कहा की पिछले 5 साल जिस तरह मैंने सरकार और किसानों के बीच एक पुल का काम किया है उसी तरह से आगे भी क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से करता रहूंगा,देश के प्रधानमंत्री की किसानों के प्रति कई लाभकारी योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हैं जिन्हें पहुंचाना हर पैक्स का कर्तव्य होना चाहिए। हमने इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है,आगे भी जनता के एवं किसान के हित में जो भी होगा करता ही रहूंगा। वही दुमदुम्मा पंचायत से नामांकन दाखिल करने वाले जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि उनके पंचायत में किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, वहां ना किसानों के लिए समय से खाद उपलब्ध हो पाता है ना उनके लिए चल रही सरकारी योजनाएं उन तक पहुंच पाती है। बिचौलियों का बोलबाला होता है और असामाजिक तत्व हमेशा पंचायत के किसानों की हक मारी के लिए हावी रहते हैं इसे देखते हुए हमने आहत होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है यदि चुना जाता हूं तो इन सब पर पूरी तरह से अंकुश लगाना मेरा पहला उद्देश्य होगा और सरकार और प्रशासन के सहयोग से किसानों के हित में जो भी बन पड़ेगा वह लागु करना पहला दायित्व होगा।

Related posts

डाॅ0 भीमराव राम जी अम्बेडकर की 129 वीं जयन्ती पर डीएम व एसपी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण व उन्हें दी श्रद्धांजलि

admin

थरूहट की राजधानी रामपुर में अविलंब अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा।

ETV NEWS 24

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में वाहनों से लूटपाट करने का प्रयास कर रहे 3 अपराधी गिरफ्तार

admin

Leave a Comment