
कैमुर से जी पी सोनी की रिपोर्ट
सोमवार को कैमुर के नुआंव प्रखंड परिसर में नुआंव प्रखंड के तरैथा पंचायत से कृपाशंकर चौबे ने पैक्स अध्यक्ष के नामांकन करते हुए कहा की पिछले 5 साल जिस तरह मैंने सरकार और किसानों के बीच एक पुल का काम किया है उसी तरह से आगे भी क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से करता रहूंगा,देश के प्रधानमंत्री की किसानों के प्रति कई लाभकारी योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हैं जिन्हें पहुंचाना हर पैक्स का कर्तव्य होना चाहिए। हमने इसमें कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी है,आगे भी जनता के एवं किसान के हित में जो भी होगा करता ही रहूंगा। वही दुमदुम्मा पंचायत से नामांकन दाखिल करने वाले जितेंद्र कुमार राय ने कहा कि उनके पंचायत में किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, वहां ना किसानों के लिए समय से खाद उपलब्ध हो पाता है ना उनके लिए चल रही सरकारी योजनाएं उन तक पहुंच पाती है। बिचौलियों का बोलबाला होता है और असामाजिक तत्व हमेशा पंचायत के किसानों की हक मारी के लिए हावी रहते हैं इसे देखते हुए हमने आहत होकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है यदि चुना जाता हूं तो इन सब पर पूरी तरह से अंकुश लगाना मेरा पहला उद्देश्य होगा और सरकार और प्रशासन के सहयोग से किसानों के हित में जो भी बन पड़ेगा वह लागु करना पहला दायित्व होगा।