ETV News 24
Other

नाक के मासा के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत

बेतिया (ब्रजभूषण )नाक के मासा के ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत। ओटी में मरीज को ताला बंद कर भागे डॉक्टर और कर्मी। परिजनों ने काटा बवाल ।मौके पर पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया । बताते चलें कि जिले के नामी चिकित्सक डॉ प्रमोद तिवारी के क्लिनिक में मरीज की मौत हो गई । मझौलिया थाना क्षेत्र के नौतन खुर्द गांव निवासी प्रमोद शाह पिता जोखू शाह उम्र करीब 45 साल को शुक्रवार के दिन में ऑपरेशन किया गया ।जिससे ऑपरेशन के दौरान ही मरीज की मौत हो गई। जबकि नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा मृतक के शव को ओटी में ही ताला मार कर रखा गया है जो कि मानवता का हनन है। इतना ही नहीं यह कोई पहली घटना नहीं है । कि जिला में ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं । जबकि सरकार ने ऐसे स्थिति में हुई मौत को लेकर कड़ा नियम बनाया है। जिससे मरीज के परिजनों को सहूलियत मिल सके लेकिन यह सब तो उल्टा होता दिख रहा है ‌। डॉक्टर मौत के सौदागर बने हैं । इस घटना का लोगों ने कड़ा निंदा किया है । इस संदर्भ में इस संदर्भ में डॉक्टर प्रमोद कुमार तिवारी ने बताया कि मरीज के नाक में मासा हो गया था। उसकी ऑपरेशन किया गया लेकिन उस को बचाया नहीं जा सका जिससे उसकी मौत हो गई।

Related posts

डीएम ने बैंक आफ बड़ौदा के मोबाइल कैश वैन को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना मोबाइल कैश वैन के चलाये जाने से जरूरत मंद व्यक्तियों को बैंक न जाकर अपने घर पर ही निकाल सकेंगे पैसा-जिलाधिकारी

admin

कोआथ में निर्धनों को खाद्य सामग्री बांटी

admin

हलिमपुर गांव में वितरित किए गए 51 निर्धन असहाय के बीच गर्म कपड़े

admin

Leave a Comment