ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अंचल द्वारा निर्गत वासगीत को सरपंच ने जाली, फरेब बनावटी करार करते हुए आदेश पारित किया। पीड़ित ने अचलाधिकारी से शिकायत जताते हुए न्याय की गुहार लगाई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कचहरी सरपंच ध्रुवगामा ने अपने अधिकार क्षेत्र का हनन करते हुए एक ऐसे आदेश पारित किये जिसमें अंचल पदाधिकारी द्वारा निर्गत वासगीत पर्चा किसी संख्या 217/ 65, 66 को जाली फरेब बनावटी करार देते हुए ग्राम कचहरी भूमि विभाग संख्या 11/23 वादी सुमित्रा देवी बनाम महतो का आदेश सरपंच मोहर के साथ 24 मार्च को निर्गत करने का मामला प्रकाश में आया है। सरपंच न्यायालय से आदेश मिलते ही गांव के ही फूदी महतो ने कट रहे मालगुजारी रसीद निर्गत वास गीत पर्चा दैनिक जागरण में प्रकाशित 16 दिसंबर 2015 की छाया प्रति के साथ अंचल अधिकारी से लिखित शिकायत करते न्याय की गुहार लगाई है। अंचल पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कराई जा रही है सरपंच ने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया है। अचल से वासगीत निर्गत पर्चा को लेकर इस प्रकार का आदेश पारित करने का अधिकार सरपंच को नहीं है। इधर सरपंच अवधेश सिंह से कई बार संपर्क साधा उनका पक्ष नहीं जाना जा सका

Related posts

धान की फसल पक कर हुई तैयार, कटनी के लिए नही मिल रहे है मजदूर

ETV News 24

जाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ किया रेल चक्का जाम

ETV News 24

विवादित जमीन को डीसीएलआर ने मापी कर सुलझाया

ETV News 24

Leave a Comment