ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

किसानों के घरों तक पहुंचाने के लिए चलत पेट्रोल पंप का ओपनिंग किया गया

करगहर रोहतास

बडहरी बाजार में बुधवार को स्टार्टअप इंडिया के तहत इंडियन ऑयल कंपनी के पहल पर किसानों के घरों तक पहुंचाने के लिए चलत पेट्रोल पंप का ओपनिंग किया गया । जिसका उद्घाटन ग्राम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने किया ।

उन्होंने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि बड़हरी बाजार सहित दर्जनों गांवों के किसान डीजल के लिए 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर पेट्रोल पंप पर पहुंचते थे । जिसमें समय और डीजल का लागत अधिक होता था । लेकिन डीजल की होम डिलीवरी को एक नई ऊंचाई तक ले जाने के लिए इंडियन ऑयल ने किसानों को डीजल उपलब्ध कराकर उन्हें सुविधा प्रदान की है ।

कंपनी के इंजीनियर आनंद कुमार ने बताया कि तेल वितरण कंपनी ने एक डीजल डिलीवरिंग ट्रक लॉन्च किया है, जो घर-घर तक डीजल पहुंचाने में सक्षम है । जिसके तहत किसानों के खेतों तक डीजल की होम डिलीवरी शुरू की गई है। किसानों को डीजल के लिए मोबाइल डिस्पेंसर के जरिये घर-घर डीजल पहुंचाने की शुरुआत की गई है।
6 हजार लीटर ईंधन से भरा यह ट्रक समय में डीजल पहुंचाने में सक्षम है । चलंत पेट्रोल पंप के ओपनिंग पर टुनटुन चौधरी ,डॉ श्री भगवान सिंह, अभय सिंह मनोज सिंह, प्रभाकर सिंह , संजयसिंह, अजय कुमार सोनी शमशाद आलम आदि शामिल थे ।

Related posts

चकमेहसी पुलिस ने दो को जेल भेजा

ETV News 24

आरटीपीएस अंचल कार्यालय प्रखंड कार्यालय में बिजली रुक-रुक कर कार्य प्रभावित

ETV News 24

गोदभराई व अन्नप्राशन जैसे कार्यो के दौरान बरती जा रही है सावधानियां

ETV News 24

Leave a Comment