ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महिलाओं की योजनाओं में हकमारी के खिलाफ होगा आंदोलन- बंदना सिंह

35 महिलाओं को ऐसा का दिया गया सदस्यता

तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी कर शिविर के माध्यम से बंचितों को पेंशन मिले- बंदना सिंह

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के रामापुर महेशपुर, रहीमाबाद, ताजपुर, फतेहपुर, कस्बेआहर समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं की बैठक के माध्यम से महिला संगठन ऐपवा का सदस्यता अभियान चलाया गया।मौके पर करीब 100 से अधिक महिलाओं को ऐपवा का सदस्य बनाया गया।मौके पर ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा कि बृद्धावस्था पेंशन, मोसमाती पेंशन, विकलांग पेंशन, कन्या विवाह आदि के जरूरतमंदों को पेंशन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास मित्र बंचित महिलाओं को न तो जरूरी कागजात बनबाने में सहयोग करते हैं और न ही उन्हें इस काम के लिए प्रेरित करते हैं। परिणामस्वरूप बहुतेरे दलित- गरीब कल्याणकारी योजनाओं में मिलने वाले लाभ से बंचित रह जाते हैं। महिला नेत्री ने तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी कर शिविर के माध्यम से तमाम जरूरतमंदों को हरेक प्रकार का पेंशन, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, मनरेगा में काम दिलाने अन्यथा आंदोलन चलाने की चेतावनी दी।30 सितंबर- 1 अक्टूबर को दिल्ली में आहुत ऐपवा के राष्ट्रीय सम्मेलन को तनमनधन से सफल बनाने की अपील महिलाओं से की गई।

Related posts

रोसड़ा में बीजेपी ने शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि

ETV News 24

परिणय सूत्र में बंधे निक्की एवं सुजीत

ETV News 24

अवैध खनन में जेसीबी सहित ट्रैक्टर हुआ जप्त

ETV News 24

Leave a Comment