ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

पुलिस ने 87 के विरुद्ध किया एफआईआर दर्ज

करगहर रोहतास

एक दिन पूर्व हुए स्थानीय महादलित टोला में दो पक्षों के बीच गोलीबारी व हिंसक झड़प मामले में सोमवार को दोनों पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई इसकी जानकारी थानाध्यक्ष सुंदेश्वर कुमार दास ने दी ।
उन्होंने बताया कि पुरानी विवाद को लेकर महादलित टोला और अति पिछड़ा टोला के लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी । जिसमें एक महिला समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गए । सभी का इलाज सदर अस्पताल सासाराम में चल रहा है । सोमवार को एक पक्ष द्वारा 50 लोगों के विरुद्ध तथा दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा 37 लोगों के विरुद्ध नामजद एफ आई आर दर्ज कराई गई । उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के आलोक में नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।

Related posts

रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में महा जाम के चलते कई घंटे यातायात हुए बाधित प्रशासन भी परेशान

ETV News 24

सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सक की कमी सफाई व्यवस्था लचर मरीजों को देखते हैं आयुष चिकित्सक राजकीय सड़क 50 के किनारे अवस्थित है सामुदायिक अस्पताल दुर्घटना से जख्मी एक्सीडेंटल मरीज का आगमन होता है अस्पताल एक माह से एक्सरे सुविधा बंद

ETV News 24

देश में राष्ट्रबापू गांधी एवं डॉक्टर अंबेडकर के प्रतिमा को तोड़कर फासिज्म के तहत नफरत व उन्माद फैलाई जा रही है – किरण देव यादव

ETV News 24

Leave a Comment