ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

सम्मानित किए गए ज़िला विद्यालय निरीक्षक/क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति कार्यालय पर हुआ आयोजन

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की क़लम से)

करहल मैनपुरी

नगर के क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति कार्यालय पर सम्मान समारोह संपन्न हुआ जिसमें जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा के अनुशासन प्रिय एवं कर्तव्य निष्ठ बताते हुए उन्हें स्वर्णकार समाज करहल की ओर से सम्मानित किया गया एवं लखनऊ जनपद स्थानान्तरण पर उन्हें फ़ूल मालाओ के साथ भाबभीनी बिदाई दी गई

कार्यक्रम का शुभारंभ बयोवृध्द समाज अध्यक्ष सुबोध कुमार वर्मा ने मां सरस्वती जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कहा कि कुशल व्यक्तिव के धनी एवं उदारवादी सोच रखने बाले मनोज कुमार ने डीआइओएस पद पर रहते हुए क्षत्रिय स्वर्णकार समाज को आगे बढ़ाने मे हर सम्भव अहम योगदान दिया है जिसे भुलाया नहीं जा सकता

पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि ज़िला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा की लगनशील कार्यप्रणाली का ही प्रतिफल है कि जनपद में तीन वर्षों से अधिक समय तक जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर कार्य किया है उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता के रुप में क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की प्रगति में सदैव चिन्तन किया है जो एक अच्छे व्यक्तित्व का परिचायक है हम सभी को उनके अनुकरणीय कार्यों से सीख लेनी चाहिए

ज़िला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि करहल के स्वर्णकार समाज से मेरे पारिवारिक प्रगाढ़ रिश्ते हैं क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति ने मेरा सम्मान कर मुझे अपने स्नेह का और अधिक ऋणी बना दिया है समाज के लोग सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े मैं अपने स्तर से हर सम्भब सहयोग का बचन देता हूं

इस दौरान क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति करहल की ओर से जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा को फूल मालाएं शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं उनके लखनऊ स्थानांतरण पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षत्रिय स्वर्णकार सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर वर्मा अध्यापक धीरेंद्र कुमार वर्मा सभासद सर्वेश कुमार वर्मा प्रदीप कुमार लालू दिलीप कुमार वर्मा संजीब कुमार वर्मा श्याम वर्मा एडवोकेट आदि तमाम लोग उपस्थित दिखे कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध सुबोध कुमार सराफ एवं संचालन अध्यापक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने किया

Related posts

श्रद्धा भाव से याद किए गए क्रांतिकारी आजाद

ETV News 24

मैनपुरी मे हत्त्या के मामले में अधिबक्ता को जेल भेजे जाने का मामला पकडा तूल /अधिबक्ताओ ने किया प्रदर्शन

ETV News 24

ISC Class 12 history exam 2020 analysis: What students said after the paper

admin

Leave a Comment