ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

नदियों के जलस्तर में वृद्धि को ले नदी के किनारे बसने वाले ग्रामीणों में हलचल जगह जगह कटाव को लें बैग दिए जा रहे हैं

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में गुरुवार को वृद्धि देखी गई, हालांकि खतरे के निशान से अभी डेढ़ मीटर बागमती नदी नीचे बताई जा रही है। जगह जगह कटाव जारी है। कलौजर पंचायत के रमजान नगर तिर्मोहन से आगे सलहा छोटी सलहा अकौना खरसडपश्चिमी पश्चिमी पंचायत के कमरगामा से आगे गोवरसीठा मोरवाड़ा मैं कटावरोधी को लेकर बैग देते देखे गए। बांध के भीतर नदी के किनारे बसे ग्रामीणों में ऊंचे स्थानों की तलाश जारी है अपने अपने घरों के सामानों को सही ठिकानों पर रख रहे हैं। मवेशियों का पलायन नहीं हो रहा है। कल्याणपुर प्रखंड के क्लोजर पूर्व मुखिया कैलाश सहनी पंकज ठाकुर नामापुर के मुखिया राम विनोद ठाकुर तीरा मुखिया प्रतिनिधि आशीष पटेल सामाजिक कार्यकर्ता धर्मेश दर्शन आदि ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि होती है कम होती है यही सिलसिला जारी कटाव से ही लोग भयभीत है नामापुर मैं संवेदक द्वारा एक करोड़ से अधिक की लागत से बनाई गई कटाव रोधी कार्य में गुणवत्तापूर्ण मानक के अनुरूप कार्य नहीं कराई गई उक्त आशय की जानकारी निवर्तमान राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर ने दी।

Related posts

जल दिवस पर बोले प्रयाग फाउंडेशन के रोहतास जिला अध्यक्ष, जल ही जीवन है—-सुनील कुमार

ETV News 24

बिक्रमगंज में बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के अंतर्गत कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी गांव की एक अंधेर महिला 75 वर्षीय वाहन के पीछे करने के क्रम में गंभीर जख्मी हो गई

ETV News 24

Leave a Comment