ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 29 मई की शाम सीएसपी संचालक से लूटपाट और गोली मार हत्या मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड के चकमेहसी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते 29 मई की शाम सीएसपी संचालक से लूटपाट और गोली मार हत्या मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।जिसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल समय दो पिस्टल,पांच जिंदा कारतूस, 2 किलो गांजा ,दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत पियर थाना क्षेत्र निवासी मुकेश ठाकुर और पांडव पासवान एवं चकमेहसी थाना क्षेत्र निवासी गणेश कुमार के रूप में बताई गई है। सोमवार को एसपी कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसपी विनय तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी गांजा की तस्करी किया करते थे। रुपयों की कमी के बाद वे लोग लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा की गई विस्तृत पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि कांड के सफल उद्भेदन को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था। जिसमें नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य, मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, पूसा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, चकमेहसी थाना अध्यक्ष चंद्र किशोर टू डू, कल्याणपुर थाना अध्यक्ष गौतम कुमार ,डीआईयू शाखा से अनिल कुमार, एसआई दिव्या ज्योति कुमारी, राजन कुमार, राहुल कुमार एवं मुकेश कुमार शामिल थे।कांड के अनुसंधान में तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने वाले मिथिलेश कुमार एवं अखिलेश कुमार को उनके बेहतर कार्य को लेकर पुरस्कृत किया जाएगा। वही उन्होंने बताया कि फरार चल रहे एक अन्य अपराधी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts

फरार हत्या आरोपी गिरफ्तार पूर्व में हुई थी कुर्की जप्ती, स्थानीय ग्रामीणों की झुंड ने पीटा, पुलिस ने सामुदायिक अस्पताल में कराई इलाज

ETV News 24

नगर में लगा संकेतबोर्ड हुआ लूटखसोट का शिकार

ETV News 24

आम लोगों की जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त सरकार की दोहरी नीति से

ETV News 24

Leave a Comment