ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

देह व्यापार मामले में 5 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पुलिस गिरफ्त में आई एक महिला और दो युवक को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

विभूतिपुर, थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघियाघाट बाजार के एक घर (होटल) में चल रहे सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद गिरफ्तार किए गए एक महिला और दो युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें मथुरापुर ओपी अंतर्गत अकबरपुर वार्ड 9 निवासी एक 26 वर्षीय विधवा, ताजपुर हलई ओपी अंतर्गत तिसवारा वार्ड 4 निवासी स्व. पिंटू ठाकुर के पुत्र कुंदन ठाकुर, विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरी वार्ड 2 निवासी चंद्रदीप महतो के पुत्र सुबोध कुमार, बेलसंडी डीह वार्ड 6 निवासी राम विलास महतो के पुत्र दिलीप कुमार और बेलसंडी डीह निवासी राजेश महतो के पुत्र सह मकान (होटल) मालिक संजय कुमार सिंह को नामजद किया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर आसूचना संकलन करते हुए सिंघियाघाट चौक पर पहुंचे। तभी गुप्त सूचना मिली कि सिंघियाघाट के स्टेशन रोड स्थित बेलसंडी डीह निवासी राजेश महतो के पुत्र संजय कुमार सिंह द्वारा अपने कर्मचारी सह ग्रामीण रामविलास महतो के पुत्र दिलीप कुमार के माध्यम से तरह-तरह की लड़कियों को बुलाकर वेश्यावृत्ति का धंधा चला रहे हैं। जिससे आसपास का माहौल खराब हो रहा है। त्वरित कार्रवाई होने पर धंधेबाज पकड़े जा सकते हैं। इस सूचना के साथ स्टेशन रोड स्थित आरोपित संजय कुमार सिंह के घर के पास पहुंचकर छापेमारी किया तो 1-2 लड़का घनी बस्ती की ओर निकल कर भागने में सफल रहा। घर के अंदर बने कमरा खोला तो यह देखा गया कि एक कमरा के अंदर आपत्तिजनक अवस्था में एक महिला और दो लड़के साथ में हैं। महिला और पुरुष पुलिस द्वारा तीनों को हिरासत में लेकर नाम पता आदि पूछताछ किया गया। घर की तलाशी के क्रम में 16 पैकेट में 80 पीस कंडोम बरामद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने स्वयं के बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। गिरफ्तार एक महिला और दो युवकों को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। इधर, देह व्यापार के मामले को लेकर पुलिस छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। विभिन्न स्थानों पर चल रहे होटल के संचालकों ने भी खुद को अलर्ट मोड पर रख लिया है। लोगों में दबे स्वर इस बात की चर्चा आम है। लोग पहले यह आशंका जताते थे कि पुलिस के संरक्षण में यहां पर देह व्यापार का धंधा फल-फूल रहा है। मगर, पुलिसिया छापेमारी और कार्रवाई के बाद इन सवालों पर आंशिक रूप से विराम लगता प्रतीत होता है।

Related posts

खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेता संघ की बैठक सम्पन्न

ETV News 24

India vs New Zealand: ‘When you are out of form..’ – Virender Sehwag reacts to Virat Kohli’s struggles in NZ

admin

जरासंध जयंती के मौके पर चन्द्रवंशी समाजा की हुईं बैठक एकजुटता होने का लिया संकल्प

ETV News 24

Leave a Comment