ETV News 24
देशबिहारशेखपुरा

जरासंध जयंती के मौके पर चन्द्रवंशी समाजा की हुईं बैठक एकजुटता होने का लिया संकल्प

रंजन कुमार ब्यूरो चीफ शेखपुरा

शेखपुरा जिला के चेबाडा प्रखंड के बहुआरा गांव में मगध सम्राट जरासंध की जयंती मनाया गया इस दौरान जिले से तमाम चन्द्रवंशी सहित प्रखंड सैकड़ों की संख्या में चन्द्रवंशी समाज कहार जाती के लोग एकजुट हुये आँल इडिया युवा एसोसिएशन के तहत चेवाडा पंचायत के बहुआरा गांव के चन्द्रवंशी भवन में आयोजित जरासंध की जयंती धुमधाम से मनाया गया इस दौरान लोगों ने जरासंध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया मौके पर जुटे विभिन्न गांव से समाज के लोगों ने बताया की वर्षों पहले चन्द्रवंशी कहार जाती का इतिहास रहा है पुरे भारत वर्ष में इनका शासन था देश का नाम भारत शकुंतला पुत्र भरत के नाम पर ही देश का नाम भारत पडा था चन्द्रवंशी समाज कहार जाती के जरासंध को मगध सम्राट के नाम से जाने जाते थे आज भी राजगीर में उनका अखाड़े पर मेला का आयोजन होता उनका अखाडा देश का धरोहरों के रुप में जाना जाता है विगत कुछ वर्षो से चन्द्रवंशी समाज का बिखराव हो जाने से वह देश के राजनीतिक से दुर होते जा रहे है एकजुटता नही रहने से अपेक्षा का शिकार हो रहे हैं देश के राजनीति में फिर से अपना वर्चस्व लाने के लिये और समाज में अपनी भागीदारी के लिये एकजुटता दिखानी होगी तभी समाज और राजनीति में अपनी भागीदारी मिल सकती है और समाज आगे बढेगा ।आज के युग में हर जगहो पर जातीयो का समीकरण ही हावी रहता है हर जाती के लोग एकजुट है जिसके कारण ही वह विकसित है चन्द्रवंशी समाज का बिखराव के कारण लोग उनका सिर्फ इस्तेमाल कर रहे हैं बडे बडे राज नेते भले ही कहते हो जाती वाद से हटकर काम करे लेकिन यह सिर्फ कहने भर ही होता है अब समय आ गया है एकजुटता दिखाने का एक हो और अधिकार के लिये आगो बढो मौके पर बुलबुल चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष पवन चंद्रवंशी जिला संयोजक विकास चंद्रवंशी सोशल मीडिया प्रभारी संजीव कुमार चेवाड़ा जिला परिषद उम्मीदवार त्रिपुरी राम चंद्रवंशी सोनू चंद्रवंशी बमबम राम रहीस चंद्रवंशी अशोक राम मनोज राम रंजय कुमार मनिष कुमार सहित सैकडो की संख्या में लोग जुटे।

Related posts

कोईरिया एपीएचसी में बुनियादी स्वास्थ्य सुविधा का अभाव

ETV News 24

फिट इंडिया के अंतर्गत बिहार राज्यस्तरीय जोनल कबड्डी की तैयारी पूरी

ETV News 24

समस्तीपुर राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन लोकसभा 2024 चुनाव के स्टार प्रचारक बनाये गए

ETV News 24

Leave a Comment