ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

खरसडपश्चिमी में 10 नल जल बंद, तपती गर्मी में पानी के लिए भटक रहे हैं प्यासे पंचायत में 13 नल जल जल मीनार खड़ा पूर्व उप मुखिया विनोद बैठा ने अधिकारियों से की शिकायत

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के तपती गर्मी में अधिकतर लोग नल जल की लचर व्यवस्था को लेकर इधर उधर पानी के लिए भटक रहे मामला खरसड पश्चिमी पंचायत पूर्व उप मुखिया विनोद बैठा की शिकायत पर सामने आया है। पूर्व उप मुखिया ने बताया कि पंचायत में 13 नल जल मीनार की व्यवस्था कराई गई थी जिससे वार्ड वासियों को सुलभ रुप से स्वच्छ जल का पानी उपलब्ध हो कहीं टूटी नहीं, तो कहीं मोटर खराब शुरू से ही था इधर आ कर 10 नल जल बेकार हो गए हैं इससे लगभग 10000 की आबादी प्रभावित है मात्र 3 नल जल से 3000 लोगों को पेयजल का पानी निश्चित समय पर मिल रहा है। वार्ड 7 के सदस्य अनिल कुमार राय ने बताया कि वार्ड 1 2,3 ,4,5, 8,9, 10 ,11, 12 मैं तकनीकी खराबी को लेकर बंद है। आगे उन्होंने बताया कि बगल में आग लगने के कारण 7 का टंकी जल चुका है इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत की गई थी अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। पूर्व मुखिया ने बताया कि नल जल की मरम्मत को लेकर रुपए का आवंटन होने के बावजूद भी अब तक कोई नल जल मरम्मत ही नहीं हुई। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है तकनीकी सहायक को जांच के लिए भेजा गया जांच प्रतिवेदन आते ही अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

समस्तीपुर जिले के अंतर्गत ऐसी कई पंचायत है जिसमें सात निश्चय की 50%राशि उठाब के बाध भी 25%कार्य का भी नही हुआ निस्पादन।बैंक बैलेंस हुआ नील

ETV News 24

रोहतास बाजार में पुलिस ने किया पैदल मार्च ,लोगो से बोला लॉक डाउन का पालन सख्ती से करे

ETV News 24

विभूतिपुर विधानसभा स्तरीय भाकपा माले का कार्यकर्ता कन्वेंशन खदियाही में सम्पन्न

ETV News 24

Leave a Comment