ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

प्रार्थना किया तथा आगे के श्राद्ध कर्म के लिए अपने सभी बड़ों से आज्ञा लेकर आगे बढ़े

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

प्रखंड के बासुदेवपुर स्थित प्रो बाई के झा के पैतृक गाछी में उनके द्वादशां से पूर्व हरिशंसै कर्म के अवशर पर महापात्र पं.सुधीर झा के निर्देशन में स्मृति शेष प्रो झा के एक मात्र पुत्र आदित्य हरषु ने अपने कुल के सगे सम्बन्धीयों के साथ उनके अवशेष को मिट्टी में स्थापित कर तुलसी रोपन और गंगा जल अर्पण कर पूज्य पिताजी से कुल के मंगल कामना के लिए प्रार्थना किया तथा आगे के श्राद्ध कर्म के लिए अपने सभी बड़ों से आज्ञा लेकर आगे बढ़े।इस अवसर पर स्मृति शेष प्रो झा के अन्ययन सहयोगी तथा विद्यापति परिषद के अध्यक्ष पं.रामानंद झा ने उपस्थित सभी लोगों से अपनी भावनाओं से अवगत कराते हुए कहा कि प्रो झा हमारे अन्यतम सहयोगियों में से एक प्रमुख सहयोगी थे, जिनके आकस्मिक निधन से हम असहाय महसूस कर रहे हैं,वो एक समर्पित समाजसेवी, साहित्य प्रेमी तथा संस्कृत और संस्कृति के संरक्षण के लिए प्रयासरत सेवक के रुप में जाने जाते थे।इस अवसर पर प्रो झा के निकटतम सहयोगी संस्कृत विकास संस्थान के कार्यक्रम संयोजक तथा समन्वय पत्रिका के प्रबंध संपादक प्रो पी के झा प्रेम ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रो झा के स्मृति को चिरस्थाई रुप में संरक्षित रखने हेतु इस गाछी को “बाई के झा स्मृति वन” के रुप में संरक्षित किया जाय।हम सभी यथा संभव सहयोग के लिए संकल्पित हैं।

Related posts

सेविका उर्मिला देवी की अकस्मात मौत पर ट्रेड यूनियन ने जिलाधिकारी एवं सरकार से 5 लाख रुपए मुआवजा देने की किया मांग – किरण देव यादव

ETV News 24

जदयू ने राष्ट्रपिता महात्मा का शहादत दिवस मनाया

ETV News 24

तालाब में जहरीला पदार्थ डालने से मछलियों की मौत

ETV News 24

Leave a Comment