ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल में अधिकारियों ने चलाया चेकिंग एवं वसूली अभियान

पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से

मैनपुरी

*जनपद में विद्युत चोरी रोकने एवं बकाया धन वसूली को लेकर प्रबंध निदेशक ने सिद्धार्थ मिश्रा को नोडल अधिकारी बनाकर मैनपुरी भेजा है

नोडल अधिकारी सिद्धार्थ मिश्रा (मुख्य अधीक्षण अभियंता) ने आज कस्बा करहल में सर्व प्रथम दस्तक दी है
करहल बिजली घर का निरीक्षण करने के बाद करहल के मोहल्ला काजी सिंघईयान सदर वाजार बाग बृन्दावन आदि में विद्युत चेकिंग एवं वसूली अभियान शुरू किया है

उच्च अधिकारियों के करहल मे आने से लोगों में हड़कंप मचा है कनेक्शन काटने के नाम पर विद्युत उपभोक्ताओं एवं अधिकारियों के बीच नाराजगी भी नजर आई है*

*वसूली अभियान के दौरान बकाया धन ना जमा करने पर कई लोगों के कनेक्शन विच्छेदित किए गए कनेक्शन कट जाने के डर से तमाम लोगों ने मौके पर ही बकाया विद्युत धन जमा किया है

इस दौरान एसडीओ सत्यनारायण सिंह जेई शुभम मद्धेशिया सतीश कुमार अमित कुमार संजीव कुमार सुनील कुमार गोविंद नवलेश दिनेश मनोज बिजली विभाग के कर्मचारी पूरी तरह सक्रिय नजर आए हैं सक्रीय*

नोडल अधिकारी सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया है कि शासन के कड़े निर्देशों के तहत करहल में बिजली चेकिंग एवं वसूली अभियान चलाया जा रहा है सभी विद्युत उपभोक्ता अपने बकाया धन को शीघ्र जमा करें बकाया धन जमा ना करने वालों के कनेक्शन विच्छेदित करने के कड़े निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत बिजली चोरी करने एवं कार्यवाही की जा रही है

Related posts

गला काटकर हत्या करने वाले दो आरोपी को हंसवर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV News 24

भगवान कृष्ण का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के जयकारों से गूंज उठा

ETV News 24

घपलों में घिरे पीडब्ल्यूडी जूनियर इंजीनियर डीएन सिंह? भ्रष्टाचार हुआ है,चर्चा तो होनी चाहिए जांच

ETV News 24

Leave a Comment