ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

निर्धारित मूल्य पर किसानो को उर्वरक नहीं दिया गया तो होगी कार्रवाई

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन के सभागार में आज अनुमंडल कृषि पदाधिकारी आलोक गुप्ता के नेतृत्व में उर्वरक विक्रेताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के द्वारा उर्वरक विक्रेताओं को निर्देश दिया गया कि निर्धारित मूल्य पर किसानों को उर्वरक बिक्री करे जिससे किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े। उन्होंने कहा की यदि किसी भी किसान के द्वारा अनियमितता की शिकायत मिली तो उस विक्रेता पर नियमानुकूल कार्रवाई की जाएगी। वही उर्वरक विक्रेताओं ने उर्वरक बिक्री में आ रही कठिनाइयों के बारे में पदाधिकारी को अवगत कराया। इसके बाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक के साथ विभागीय समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत भौतिक सत्यापन, आधार लिंक, एनपीसीआई लिंक, ई केवाईसी के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाने की बात कीी। इसके बाद खेतों की सिंचाई के लिए विभाग के द्वारा दिए जा रहे डीजल अनुदान के भौतिक सत्यापन को ससमय करने का निर्देश दिए। वही समस्तीपुर के 20 प्रखंडों में ताजपुर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ई केवाईसी मामले में प्रथम स्थान पर बना हुआ है इसके लिए अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के द्वारा ताजपुर के कृषि विभाग के पूरी टीम को बधाई दिया गयाा। मारुत नन्दन शुक्ला सहायक तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि प्रखंड किसान सलाहकार समिति के गठन हेतु 25 अगस्त से 10 सितंबर तक आवेदन किसान कर सकते हैं। मौके पर ताजपुर प्रखंड के सभी उर्वरक विक्रेता, बीएओ वीरेंद्र कुमार पासवान, कृषि समन्वयक चंदन कुमार, सुभाषचंद्र, सहायक तकनीकी प्रबंधक ने बताया कि प्रखंड किसान सलाहकार समिति के गठन हेतु 25 अगस्त से 10 सितंबर तक आवेदन किसान कर सकते हैं। मौके पर ताजपुर प्रखंड के सभी उर्वरक विक्रेता, बीएओ वीरेंद्र कुमार पासवान, कृषि समन्वयक चंदन कुमार, सुभाषचंद्र, सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजीत कुमार रंजन, किसान सलाहकार  विकास कुमार, कपिल भूषण, मोहम्मद नईम आदि मौजूद थे।

Related posts

तीन दिवसीय विद्यापति राजकीय महोत्सव की तैयारी शुरू

ETV News 24

केंद्रीय मंत्री लोजपा संस्थापक की 75 वा जयति मनाई गई

ETV News 24

जटमलपुर स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, एएनएम को लगाई कड़ी फटकार

ETV News 24

Leave a Comment