ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

हर भूमिहीन परिवार को तीन डिसिमिल भूमि तीन माह में मिलनी शुरू हो जाएगी* : *मंत्री आलोक मेहता

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय मे भूमि सुधार मंत्री अलोक मेहता ने कहा राज्य के सभी भूमिहीन परिवार को तीन माह के अंदर तीन डिसमिल भूमि मिलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी!
जिसकी आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
पहले चरण में उन भूमिहीन परिवार को सम्मिलित किया गया है, जिन्हे भूमि की पर्चा सरकार के द्वारा दिया गया है लेकिन उन्हें भूमि अभी तक उपलब्ध नहीं मिल सका है। उनकी भूमि पर किसी तरह का अतिक्रमण है तो उस भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर प्रचाधारी भूमिहीन परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा। उक्त बातें बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार मंत्री सह उजियारपुर विधायक आलोक कुमार मेहता ने दलसिंघाराय के रामपुर जलालपुर स्थित मौर्या गार्डन में आयोजित अभिनंदन समरोह को संबोधित करते हुए कहा। इससे पूर्व मंत्री का जगह जगह महा गठबंधन के कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से स्वागत किया। वही राजद के मीडिया प्रभारी राज दीपक, रमेश सिंह, सोनू सिंह, मो0 जाबिर हुसैन, अशोक सिंह, नंदकिशोर महतो, डाा0 एसपी सिंह, स्त्यानारायणं सिंह, नीलम देवी आदि ने फूल – माला पाग चादर पहनाकर स्वागत किया गयाा। आगे मंत्री श्री मेहता ने बताया कि राज्य सरकार की योजनाओं को जनजन पहुंचाना ही सरकार का दायित्व है। सभी कार्यकर्ता गांव – गांव में जाकर जनता के साथ समन्वय बनाकर पार्टी की विचारधारा को बताएं। सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचकर लोगो को योजनाओं की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराए ताकि सरकार की हर योजना की लाभ लोगो तक पहुंच सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की सरकार आम लोगो की सरकार हैै। बिहार की विकास के साथ रोजगार उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है। मौके पर राजद प्रदेश सचिव नंदकिशोर महतो, मो० जाबिर हुसैन, मीडिया प्रभारी राज दीपक, महेंद्र कुमार, सत्यनारायण सिंह, विनोद समीर, नीलम देवी, संजीव कुमार, सुरेंद्र राय, हरिश्चन्द्र पोद्दार, रामभरत ठाकुर, अमृति देवी, पुंजय कुमार बबलू, मगनलाल साह, संजीव राय, अर्जुन यादव, जगदीश सिंह, राजू यादव, राम उदय राय, सुनील कुमार बमबम, कुंदन पासवान, डॉ0 खुर्शीद सहित सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

10 ओवर लोडेड ट्रक जब्त

ETV News 24

10वीं पास फ्रॉड ने बनाया इंडिया यूथ आइकन पार्टी फिर देश भर में कोरोना मरीजों की मदद के नाम पर लाखों रूपये ठगे

ETV News 24

अब जिले वाशी साउथ इंडियन डिश के चटकारे लगाएंगे

ETV News 24

Leave a Comment