ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बकाया राशि रहने के कारण विद्युत कनेक्शन कटने के पश्चात जलाना पड़ा महंगा

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिक्रमगंज/रोहतास। दावथ प्रखंड अंतर्गत गुप्त सूचना के आधार पर एक जांच दल का गठन किया गया। जिसमें सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज रविशंकर कुमार, कनीय विद्युत अभियंता दावथ कौशलेंद्र कुमार एवं अन्य क्षेत्रीय मिस्त्री को शामिल किया गया। गठित जांच दल के द्वारा ग्राम-अकोढा, पंचायत-जमसोना के गुप्तेश्वर तिवारी पर 19830, कन्हैया सिंह पर 20889, मंजीत सिंह पर 35621, रामप्रवेश तिवारी पर 63372, सत्यनारायण तिवारी पर 28443 दंडित राशि लगाई गई है, बताते चले कि उपरोक्त उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र बकाया रहने के कारण विभाग द्वारा विद्युत संबंध अस्थायी रूप से विच्छेद कर दिया गया था। जिसके पश्चात उक्त उपभोक्ता द्वारा बिना रिकनेक्शन शुल्क जमा किये अवैध रूप से तार जोड़कर विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिससे कि शीर्ष कंपनी को राजस्व की क्षति हुई है। जांच दल द्वारा ग्राम-परासिया कलां के गोपालजी सिंह के परिसर का निरीक्षण किया गया तथा पाया गया कि इनके द्वारा मीटर बाईपास कर अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी। जिससे कि शीर्ष कंपनी को 13406 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। आगे बताते चले कि बिना कोई वैध विद्युत संबंध के अवैध रूप से विद्युत ऊर्जा की चोरी करने को लेकर हरेंद्र सिंह पर 14204, संजय राम पर 5691, मिथिलेश साह पर 189870, सुभाग राम पर 6371 रुपये राजस्व की क्षति हुई है। उक्त व्यक्तियों से विद्युत संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात नहीं दिखाई गई तथा परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था। ऊक्त जांच दल में क्षेत्रीय मिस्त्री चंदन लाल बैठा, रवि कुमार सिन्हा, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज अंतर्गत इस माह में अब तक 40 लोगो पर विद्युत ऊर्जा चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है, जिसमे 1219327 रुपये अर्थ दंड लगाया गया है।

Related posts

मजदूरी का बकाया पैसा मांगने पर ठिकेदार ने हत्या कर शव को रेल्वे ट्रेक पर फेक दिया

ETV News 24

रविदास के सिद्धांत का अनुसरण करें युवा: डां शंभू कुमार

ETV News 24

सुहागिनों का महापर्व हरितालिका तीज व्रत कल

ETV News 24

Leave a Comment