ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

अंचलाधिकारी उजियारपुर अजीत कुमार झा ने डढ़िया मुरियारो पंचायत के विभिन्न योजना का किया जांच

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

बिहार सरकार के नए फरमान के हिसाब से पंचायत की योजनाओं की जांच पदाधिकारी करने पहुंचते हैं इसी कड़ी में उजियारपुर अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा डढ़िया मुरियारो पंचायत दिनांक 11 अगस्त दिन बृहस्पतिवार को पहुंचे उन्होंने जांच के क्रम में सात निश्चय से आधा अधूरा नाला बना देखा जो पूरा नहीं बना था जिस कारण से जल की निकासी उससे नहीं हो रही थी, राजस्व में भी भूमि विवाद का मुख्य कारण केवाला का है चुकी कुछ ऐसा भी जमीन है जिसे एक ही आदमी तीन तीन लोगों को लिख दिया है, जिससे विवाद खड़ा होना स्वभाविक है लगान वसूली अब तक 66 किसान से की गई है, जिसे लेकर राजस्व कर्मचारी को फटकार भी लगाई गई और किसान से अविलंब लगान वसूली करें, वही दाखिल खारिज हेतु जुलाई-अगस्त में कुल 104 आवेदन की प्राप्ति हुई है जिसमें 63 निष्पादित है जबकि 39 परिमार्जन लंबित नहीं है, सरकारी बोर्डिंग नहीं है किसान ने बताया कि बिजली 8 घंटा रहने के कारण धान सुख रहा है, मनरेगा से आवास योजना के लाभुकों को पैसा नहीं मिल रहा है वहीं मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी का कहना है कि अधिकांश लोगों को पेमेंट हुआ है वह खाता चेक करें वहीं मनरेगा द्वारा 10 दिन पूर्व लगाए गए पौधों का 10% मर चुका है जिसकी देखरेख की जरूरत है उक्त जानकारी अंचलाधिकारी उजियारपुर अजीत कुमार ने दी।

Related posts

विदाई सह सम्मान समारोह

ETV News 24

संक्रमण की रोकथाम में पुलिस-प्रशासन का करें सहयोग: कामाख्या नारायण

ETV News 24

एक ऐसा उम्मीदवार जो चंदा मांगकर लड़ रहे चुनाव, जीत का भरोशा

ETV News 24

Leave a Comment