ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

अवैध रूप से बिजली जलाना पड़ा महंगा। विभाग ने 6 लोगों पर लगाया जुर्माना

रोहतास ब्यूरो धर्मेन्द्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

बिक्रमगंज/रोहतास। बिलिंग गुणवत्ता की जांच एवं विद्युत ऊर्जा चोरी के विरुद्घ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रशाखा, दिनारा में छापेमारी कर बिजली चोरी करते छः लोग को पकड़ा गया, जिनके विरुद्ध नटवार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कनीय विद्युत अभियंता, दिनारा विकास कुमार शर्मा के नेतृत्व में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस छापेमारी के क्रम में बिना कोई वैध विद्युत संबंध के अवैध रुप से विद्युत ऊर्जा की चोरी को लेकर ग्राम-सराव के लाल बहादुर सिंह पर 36719 एवं अरिला रघुनाथपुर के सूर्यनाथ सिंह पर 24290 दंडित राशि लगाई गई है। उपरोक्त व्यक्तियों के परिसर में मीटर भी अधिष्ठापित नहीं था तथा विद्युत संबंधित कागजात की मांग करने पर कोई कागजात भी नहीं दिखाई गई। आगे बताते चले की जांच दल द्वारा मीटर बाईपास कर बिजली चोरी के आरोप में कामेश्वर सिंह पर 6016, राधा कृष्णा राय पर 36640, सुनील गिरी पर 6016, इंद्रदेव सिंह पर 6016 रुपये राजस्व क्षति को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उक्त उपभोक्ताओं के द्वारा मीटर बाईपास करने के कारण वास्तविक पठन अवरुद्ध हो रहा था। सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज रविशंकर कुमार के द्वारा उपभोक्ताओं को निर्देशित किया गया है कि जो भी उपभोक्ता मीटर बाईपास कर विद्युत का उपयोग कर रहे हैं वह दुरुस्त कर लें साथ ही साथ जो व्यक्ति विद्युत संबंध नहीं लिए हैं वह अपना विद्युत संबंध ले लें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उक्त जांच दल क्षेत्रीय मिस्त्री जितेंद्र शर्मा, रवि कुमार, सौरभ कुमार, राजेश प्रजापति मौजूद थे।

Related posts

भाजपा नेत्री ने विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ ठोका दावा, हलसी से बड़हिया तक हजारों लोगों के साथ निकाली बाइक रैली

ETV News 24

बिहार के किसान बीज सब्सिडी पर लेने के लिए जल्दी करे ऑनलाइन आवेदन

ETV News 24

आपसी विवाद में महिला पुरुष पांच जख्मी

ETV News 24

Leave a Comment