ETV News 24
खगड़ियाबिहार

पंच सरपंच संघ ने सांसद कैशर को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की सफलता पर पंच सरपंचों को दिया साधुवाद, किया आभार व्यक्त

अलौली खगड़िया बिहार

*सांसद महबूब अली कैसर लोकसभा में पंच परमेश्वर के हित में एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने हेतु उठाएंगे सदन में सवाल*

*पंच सरपंच संघ का आंदोलन पंच परमेश्वर के भविष्य के लिए होगा मील का पत्थर साबित – किरण देव यादव*

*जल्द होगी अगामी आंदोलन का आगाज एवं प्रदेश कार्यकारिणी की समीक्षात्मक बैठक – आमोद निराला*

*अलौली* बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के खगरिया जिला अध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष किरण देव यादव ने खगड़िया जिला सहित पूरे बिहार में 38 जिला के जिला अधिकारी के सामने पंच सरपंच संघ का विशाल धरना प्रदर्शन सभा आयोजित हुआ, जो ऐतिहासिक अभूतपूर्व सफल रहा। श्री यादव ने जिला एवं सूबे के सभी पंच सरपंचों को आंदोलन की सफलता पर साधुवाद धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर यह आंदोलन पंच सरपंचों के भविष्य एवं ग्राम कचहरी के सर्व सुविधा संपन्न करने हेतु एवं सामाजिक न्याय के साथ सर्वांगीण विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
इधर, पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव द्वारा प्रेषित मांग पत्र परवत्ता पहुंचे सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को परवत्ता प्रखंड के अध्यक्ष रीना देवी, मीडिया प्रभारी रणवीर यादव, सिंधु मिश्रा द्वारा सौंपा गया।
सांसद महबूब अली कैसर ने कहा कि पंच सरपंचों के जायज मांगों को संसद भवन में सवाल उठाएंगे, निश्चित तौर पर पंच सरपंचों को भी एमएलसी चुनाव का वोटर बनाना चाहिए, चुंकी एक ही वोट से सभी प्रतिनिधि जीतते हैं। पंच सरपंचों को भी यथोचित सम्मान सुरक्षा सुविधा वेतन बीमा भत्ता पेंशन अधिकार मिलनी चाहिए।
संघ के जिलाध्यक्ष किरण देव यादव, परवत्ता के प्रखंड अध्यक्ष रीना देवी, चौथम के प्रखंड अध्यक्ष पंकज कुमार भगत, मानसी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार, खगड़िया प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र यादव, अलौली प्रखंड अध्यक्ष सरवन कुमार, प्रदेश सचिव अर्जुन महतो, बेलदौर के प्रखंड अध्यक्ष कुलदीप सिंह, गोगरी के ओम प्रकाश यादव आदि ने ग्राम कचहरी में चौकीदार चपरासी कंप्यूटर ऑपरेटर न्याय मित्र न्याय सचिव आमीन पाग प्रशिक्षण देने सहित सर्व सुविधा संपन्न करने तथा 40 धारा के अंतर्गत मामले को थाने से ग्राम कचहरी रेफर करने, एमएलसी चुनाव का वोटर बनाने, विकास हेतु फंड देने 18 महीने के लंबित वेतन भुगतान करने, सुरक्षा हेतु लाइसेंसी हथियार देने, सक्षम न्यायालय में अभिलेख खोलने का मांग किया।
बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो अगस्त क्रांति माह में चरणबद्ध आंदोलन के तहत राज्यव्यापी सभी प्रखंड के बीडीओ के समक्ष धरना प्रदर्शन सभा किया जाएगा, उसके बाद विधानसभा एवं मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।
इधर, प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला एवं प्रदेश संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर ने कहा कि पूरे बिहार में ऐतिहासिक सफल आंदोलन संपन्न होने पर जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर समीक्षा की जाएगी, तदुपरांत पूरे राज्य में चरणबद्ध राज्यव्यापी आंदोलन का आगाज किया जाएगा।

Related posts

विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार नियोजन पखवारा मेले का हुआ शुभारंभ

ETV News 24

जैविक कॉरिडोर प्रशिक्षण द्वितीय अजना पैक्स गोदाम परिसर

ETV News 24

समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधायक तेजप्रताप ने बाढ़ प्रभावित पंचायतों का किया निरीक्षण

ETV News 24

Leave a Comment