ETV News 24
खगड़ियाबिहार

मिशन सुरक्षा परिषद के राज्य सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी किरण देव यादव चुने गए

खगड़िया बिहार

*सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा बधाइयां का लगा तांता*

*देश, संविधान एवं अधिकार की सुरक्षा एवं व्यवस्था परिवर्तन हेतु मिशन का अभियान होगा तेज – किरण देव यादव*

*खगड़िया* मिशन सुरक्षा परिषद के राज्य सम्मेलन में समाजसेवी किरण देव यादव को राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी पद पर चुने जाने एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर द्वारा चयन मनोनयन पत्र निर्गत करने पर मिशन के राष्ट्रीय नेता चंद्रहास यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय मुखिया, अमित कुशवाहा, विनोद कुमार, दिलीप राज, ललिता देवी, मुरली कुमार, गुड्डू प्रसाद, मीरा देवी, अभिषेक कुमार, ज्ञानी पासवान, पचपनियां संघ के जिलाध्यक्ष गुड्डू ठाकुर, राष्ट्रीय किसान महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ कमल किशोर यादव, फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह, नाई संघ के प्रदेश नेता उमेश ठाकुर, दलित संग्राम मोर्चा नेता राकेश पासवान शास्त्री, नयन यादव, देश बचाओ अभियान के नेत्री बर्षा रानी, राजो देवी, विजेता आनंद, कलाकार तितली भारती, अधिवक्ता कैलाश यादव, अरुण वर्मा, नीरज शर्मा, अमित कुमार, शिक्षक नेता उपेंद्र कुमार, राजकिशोर राम, महा दलित नेता उपेंद्र सदा, शंकर सदा आदि ने हार्दिक बधाई तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सम्मेलन के प्रतिनिधियों को साधुवाद दिया।
समाजसेवियों ने कहा कि विगत 33 वर्षों से सर्वांगीण विकास को लेकर संघर्षरत किरण देव यादव को राष्ट्रीय सचिव बनने पर मिशन का बेहतर मजबूती एवं सांगठनिक विस्तार होगा तथा आम आवाम के अधिकार के सवाल को लेकर मिशन का आंदोलन तेज होगा।
मिशन सुरक्षा परिषद राष्ट्रीय स्तर पर एक सामाजिक बौद्धिक संवैधानिक जनतांत्रिक संगठन है जो समतामूलक समाज के निर्माण के लिए शिक्षित संगठित एवं विकसित राष्ट्र की स्थापना के लिए संघर्षरत है, कहा कि अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए जीवन पर्यंत संघर्षरत रहेंगे।

Related posts

हजारों किसानों को है सिंचाई की समस्या

ETV News 24

सावरकर के जन्म दिवस पर संसद भवन का उदघाटन दुर्भाग्यपूर्ण

ETV News 24

श्री श्री 108हनुमान जी का दो दिवसिए अष्टयाम सुरु

ETV News 24

Leave a Comment