ETV News 24
पटनाबिहार

पटना गया रेलवे स्टेशन के नदवां समपार फाटक के सामने तिन दिवशीय धरना का आयोजन किया गया है

मसौढी
धनरूआ थाना क्षेत्र के नदवां रेलवे स्टेशन समपार फटक 6 महीना पूर्व से बंद हो गया है। इसी के विरोध में रविवार को नदवां किसान मजदूर की ओर से तीन दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया जा रहै। धरना का मुख्य मांग है कि1, अगर नदवां रेलवे स्टेशन फाटक नहीं खुलता है, तो और तेज आंदोलन किया जाएगा। प्रशासन से अनुरोध है कि इससे भी फाटक नहीं खुलता है तो तीन दिवसीय व अनावरण अनशन करेंगे। जानकारी के मुताबिक धनरूआ थाना क्षेत्र के नगमा रेलवे स्टेशन स्थित आठ दिनों तक धरना प्रदर्शन चलेगा। मौके पर उपस्थित नदवां रेलवे स्टेशन समपार फाटक संघर्ष समिति के अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष अमरनाथ प्रसाद, सचिव अमोद कुमार सिंह,कोषा अध्यक्ष बबलू सिंह, पूर्व मुखिया अजेंद्र कुमार, जिला पार्षद उदय सिंह, रीना देवी, रंजीता कुमारी, नीरज कुमार,नदवां के कीसान मजदूर संध के हजारों लोगों शामिल हुए।

Related posts

अपर थानाध्यक्ष के विरोध में धरना देने वाले राजग नेताओ पर केस दर्ज

ETV News 24

बिहार में शराब माफियाओ को सरकार दे रही हैं संरक्षण –विजय मंडल

ETV News 24

जर्जर पुल से बीस फीट नीचे गड्ढे में गिरा दो बाइक सवार, मौत

ETV News 24

Leave a Comment