ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

यूक्रेन से जन्मभूमि करहल पहुंची छात्रा कोयना यादव / बैन्ड बाजों के बीच जगह-जगह हुआ अभूतपूर्व स्वागत

करहल (मैनपुरी)

(पत्रकार रामकिशोर वर्मा की कलम से)

रूस यूक्रेन युद्ध के बीच हंगरी देश होते हुए अपने वतन भारत पहुंची एमबीबीएस छात्रा कोएना यादव का अभूतपूर्व स्वागत हुआ है अपनी जन्मभूमि जनपद मैनपुरी के कस्बा करहल पहुंची छात्रा कोयना यादव का पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव विधायक सोबरन सिंह यादव सहित तमाम राजनेताओं जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों शिक्षाविदों अधिवक्ताओं आदि ने करहल की अपनी लाडली बेटी कोयना यादव को फूल मालाएं पहनाकर जोरदार अगवानी की है हाथों में फ़ूल मालाएं लिये शुभचिंतक बैन्ड बाजों के बीच करहल की सड़कों पर बेटी कोयना यादव का आने का इन्तजार करते नजर आये , जगह जगह पर फूल मालाएं व बुके भेटकर बेटी कोयना यादव का अभूतपूर्व स्वागत किया गया घर पहुॅचने पर बाबा सतीश चन्द्र दादी चन्दकला व पिता विवेक यादव ने कोयना यादव को जैसे ही आंचल से लगाया तो इनकी आॅखे खुशी में आंसुओ से छलछला आईं, परिवाजनो ने कोयना यादव की आरती उतारकर उसके सकुशल वापसी की खुशियाॅ मनायी मिठाईयां बांटते समय परिवारीजनो ने भारत सरकार के प्रयासों को सराहनीय बताते हुए धन्यवाद दिया है वहीं दूसरी ओर सुनीता देवी ने कोयना यादव द्वारा युध्द के दौरान परिवार को धैर्य बनाए रखने की बात कही जाने पर माता पिता ने बेटी कोयना यादव को हिंदुस्तान की शेरनी बेटी बताया है यूक्रेन से लौटी छात्रा कोई ना यादव ने यूक्रेन से सकुशल भारत वतन की वापसी पर सर्वप्रथम ईश्वर को इसके बाद भारतीय दूतावास एवं भारत सरकार को धन्यवाद दिया है मेरा हर घर में पूरी तरह जश्न का माहौल है स्वागत करने के दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव पूर्व प्रधानाचार्य नरेश चंद्र भटेले डॉक्टर प्रवीण कुमार सक्सेना अधिवक्ता प्रकाश चंद्र मिश्रा पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा यदुवीर नारायण दुबे बासुदेव यादव मुखिया योगेंद्र सिंह यादव अधिवक्ता यशपाल सिंह चौहान एडवोकेट प्रकाश चंद मिश्रा कुशल पाल सिंह भदोरिया डॉ आशीष कुमार दुबे डॉ अशोक कुमार जैन स्वर्णकार समाज अध्यक्ष सुबोध कुमार सराफ मिर्जा अकील बैग समाजसेवी जुबेर अहमद एडवोकेट सर्वेश कुमार वर्मा राजीव यादव पत्रकार डॉ बदरुल हसन डॉ जहीर रहीमी रामकिशोर वर्मा मुकेश यादव जीवन यादव अशोक गुप्ता अंकित गुप्ता आदि सैकड़ों लोग नजर आए

Related posts

गरीब मजदूर की रोजी रोटी के चक्कर मे गई जान

ETV News 24

ग्रामीणों ने बचाया दो बच्चे की जान वही दो बच्चे की गई जान

ETV News 24

दबंगों ने दबंगई कर घर में घुस की तोड़फोड़/गरीब के घर की गिरा दी दीवार

ETV News 24

Leave a Comment