ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महंत द्वारा मठ का सम्पत्ति बेचने पर थाना में दिया आवेदन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत स्थित बुनियाद स्वामी मठ के तथाकथित महंत द्वारा औने पौने दामो में मठ का जमीन एवं संपत्ति बेचे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ व बंगरा थानाध्यक्ष को संयुक्तरूप से आवेदन देकर अविलंब मठ की संपत्ति को नुकसान होने से बचाने की मांग की हैै। स्थानीय मुखिया राजमणि कुमारी, सरपंच बिकलिस खातून, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा दिनेश कुमार कुशवाहा आदि ने बताया कि ग्रामीणों ने भगवान के पूजा – पाठ, भंडारा आदि में होने वाले खर्च के लिए बुनियाद स्वामी मठ को अपना जमीन दान दिया था। जिसका देख रेख करने के लिए पुजारी को रखा गया था। वर्तमान महंत मदन दास से पूर्व सात महंत मठ में अपनी सेवा दे चुके है वे सभी अविवाहित थे। फिर मदन दास किस आधार पर मठ की संपत्ति को अपनी पैतृक संपत्ति बताकर माफियाओं के सांठगांठ से बेच रहे है । इस संबंध में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पटना द्वारा वर्तमान महंत से कई वार स्पष्टीकरण पूछा गया है लेकिन महंत द्वारा आज तक कोई जबाब नही दिया गया। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन व बंगरा पुलिस से महंत पर कानूनी करवाई करने व मठ की संपत्ति को बचाने की मांग की है अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही।

Related posts

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के खलारियो की लंबी मांग हुआ पूरा लोगो,t शर्ट देकर सम्मानित किया

ETV News 24

डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की वादाखिलाफ़ी व मुख्य द्वार नहीं खोलने के खिलाफ आइसा ने फूंका कुलपति का पुतला

ETV News 24

युवा किसान पंकज कुमार साह पिछले कई महीनों से जिला से लेकर प्रखंड कार्यालय तक का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गया है

ETV News 24

Leave a Comment