ETV News 24
बिहारसमस्तीपुर

महंत द्वारा मठ का सम्पत्ति बेचने पर थाना में दिया आवेदन

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार

समस्तीपुर जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत स्थित बुनियाद स्वामी मठ के तथाकथित महंत द्वारा औने पौने दामो में मठ का जमीन एवं संपत्ति बेचे जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने बीडीओ व बंगरा थानाध्यक्ष को संयुक्तरूप से आवेदन देकर अविलंब मठ की संपत्ति को नुकसान होने से बचाने की मांग की हैै। स्थानीय मुखिया राजमणि कुमारी, सरपंच बिकलिस खातून, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा दिनेश कुमार कुशवाहा आदि ने बताया कि ग्रामीणों ने भगवान के पूजा – पाठ, भंडारा आदि में होने वाले खर्च के लिए बुनियाद स्वामी मठ को अपना जमीन दान दिया था। जिसका देख रेख करने के लिए पुजारी को रखा गया था। वर्तमान महंत मदन दास से पूर्व सात महंत मठ में अपनी सेवा दे चुके है वे सभी अविवाहित थे। फिर मदन दास किस आधार पर मठ की संपत्ति को अपनी पैतृक संपत्ति बताकर माफियाओं के सांठगांठ से बेच रहे है । इस संबंध में बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पटना द्वारा वर्तमान महंत से कई वार स्पष्टीकरण पूछा गया है लेकिन महंत द्वारा आज तक कोई जबाब नही दिया गया। ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन व बंगरा पुलिस से महंत पर कानूनी करवाई करने व मठ की संपत्ति को बचाने की मांग की है अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करने की बात कही।

Related posts

यह समय है श्रेष्ठ कर्म की कलम से तकदीर की लंबी लकीर खींच लेने का: सोनिका बहन

ETV News 24

श्री श्री 108 मनोकामना महावीर मंदिर सोरमार के प्रांगण में दुसरे दिन वेदिका पुजन के साथ सभी देवताओं को नगर भ्रमण कराया गया

ETV News 24

विभिन्न विद्यालयों शिक्षा संवाद कार्यक्रम में प्लस टू उच्च विद्यालय कल्याणपुर में जिला पदाधिकारी पहुंचे, अभिभावको छात्रों को सरकार द्वारा दी जाने वाली जानकारी विस्तृत रूप से बताई

ETV News 24

Leave a Comment