ETV News 24
बिहारसुपौल

दिन दहाड़े अज्ञात बैखोफ अपराधी बंदूक की नोक पर की लूट

पुलिस को दे रही खुली चुनौती

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के मेलाग्राउंड में दिन दहाड़े अज्ञात बैखोफ बाइक सवार तीन अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए समस्ता माइक्रो फाइनांस कर्मी से हजारों लूट लेने की है।
पीड़ित समस्ता माइक्रो फाइनांस के कर्मी ने बताया की मैं जदिया फूलकहा से रुपए का कलेक्शन कर त्रिवेणीगंज के मेलाग्राउंड स्थित अपने फाइनांस कार्यालय आ रहा था की अचानक बिना नम्बर वाली एक पल्सर बाइक पर सवार तीन अज्ञात बैखोफ अपराधियों ने दिन दहाड़े बंदूक की नोंक पर-56,000,हजार रुपए लूट मौके से फरार हो गए।
वहीं पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कानून से न्याय की गुहार लगा रही है।
जबकि पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है।
फिर भी एक बाइक पर सवार तीन अपराधी खुलेआम पुलिस को खुली चुनौती देते हुए दिन दहाड़े समस्ता फाइनांस माइक्रो कर्मी से बंदूक की नोंक पर रुपए लिए लूट।
आखिर अपराधी ऐसे खुलेआम कानून को ताख पर रखकर बेलगाम क्यों हो गए हैं।
क्या अपराधी को कानून से डर नहीं लगता।
या फिर अपराधी कानून को खिलौना समझ रखा है।
अब ऐसे में कानून की कमी कहें या फिर कानून के रखवालों की कमी।
अब देखना लाजमी होगा की क्या पीड़िता को न्याय मिल पाएगा या नहीं।

Related posts

सिमरी गांव में गला दबाकर नव विवाहिता की हत्या

ETV News 24

पंचायत में बढ़ते व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन तेज होगा-उपेन्द्र

ETV News 24

बिहार सरकार द्वारा शेष लाभुकों को शीघ्र मिलेगा योजना का लाभ

ETV News 24

Leave a Comment