ETV News 24
बिहारसुपौल

नशे की लत में चली गोली,बाल बाल बचे युवक,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत नगरपालिका स्थित वार्ड नं0-23,-में नशे की लत में चलाई गई गोली से बाल बाल एक युवक के बचने की है।
दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने का मामला सामने आया है।
गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
एक युवक के जंघा को छूते हुए निकल गई।
गोली चलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। जीसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। रहमत अली नामक युवक ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनपर गोली चलाया लेकिन गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी।
फिलहाल घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाहनवाज नामक व्यक्ति ने बताया की यहां शराब गांजा का अड्डा बना हुआ है।
खुलेआम शराब गांजा चलता है।
वहीं वार्ड पार्षद मो0 रजा हुसैन ने बताया की यहां के रहनेवाले लड़के के पिता अपने अपने बच्चों को खुली छूट दे रखी है।
सभी लड़कों के पिता मनमानी करने का खुला छूट दे रखा है।
वहीं किसी व्यक्ति के द्वारा लड़कों के पिता को लड़कों की गलतियों के बारे में कहा जाता है तो लडकों के पिता कहते हैं की मेरा लड़का ऐसे हीं पेट्रोल मूतेगा जिसको बर्दाश्त नहीं होता है चले जाए।
साथ हीं वार्ड पार्षद मो0 रजा हुसैन ने ये भी बताया की दोषियों को सजा तो मिलनी हीं चाहिए।
साथ साथ लड़के के पिता को भी सजा मिलनी चाहिए।
आखिर जिला मुख्यालय अंतर्गत खुलेआम शराब गांजा चलती है।
प्रशासन को खबर नहीं रहती है।
जिसका खामिजियाना आज एक युवक को भुगतनी पड़ रही है।
बाल बाल युवक बच गया।
क्या पता किसी की जान भी जा सकती थी।
अब देखना लाजमी होगा की अपराधी पुलिस के हत्थे कब चढ़ते है या फिर ऐसे हीं अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े गोली चलाते रहेगे।

Related posts

छेड़खानी के विरोध करने पर बदमाशो ने कोचिंग मे घुसकर शिक्षक को बेरहमी से मारा

ETV News 24

हाजी सगीर अहमद के चेहल्लुम में जूटे कई मंत्री ,जनप्रतिनिधि व समाजसेवी

ETV News 24

कोरोना वायरस जैसे महामारी से वचाव के लिए पदाधिकारी उतरे सड़क पर

ETV News 24

Leave a Comment