ETV News 24
बिक्रमगंजबिहाररोहतास

बिक्रमगंज एसडीएम विजयंत व डीएसपी राजकुमार को ब्रम्हा कुमारी दीदी ने बांधी रक्षा सूत्र

रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार

विक्रमगंज/रोहतास

स्थानीय शहर के बाजारों में भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षा बंधन पर बाजारों में भीड़ -भाड़ नहीं दिखी। कोविड-19 का मार झेल रहे राखी विक्रेता। यह पर्व सावन माह के पूर्णिमा तिथि को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन पर्व मनाए जाएंगे आज। बहने अपने भाइयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध अपने सुरक्षा का लेंती है वचन।

धार्मिक मान्यताओं पर आधारित रक्षा बंधन पर्व मनाने का परंपरा वर्षो से चलते आ रहा है। ब्रह्म कुमारी दीदी ने अनुमंडल कार्यालय पहुंच एसडीएम विजयंत और डीएसपी राजकुमार के कलाई पर राखी बांध ईश्वर से उनके लम्बी उम्र की प्रार्थना की। कोविड-19 को ले बाजारों में भीड़ -भाड़ कम दिखी। राखी बिक्रेता अपने राखी का बिक्री कम होते देख काफी मायूस दिखे।

फोटो साथ संलग्न–

Related posts

दो अग्नि पीड़ित को मिला अंचल कार्यालय से आपदा से मिलने वाली चेक

ETV News 24

रांची में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत शव आने पर गांव में पसरा सन्नाटा

ETV News 24

35 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

ETV News 24

Leave a Comment