ETV News 24
बिहारसुपौल

कोरोना वायरस जैसे महामारी से वचाव के लिए पदाधिकारी उतरे सड़क पर

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

सुपौल जिला सदर स्थित बाजार की है।
कोरोना वायरस जैसे महामारी संक्रमण का खतरा एक बार फिर बिहार के सभी जिले में मंडराने लगी है।
इसको लेकर बिहार सरकार द्वारा नया गाइडलाइन जारी किया गया है।
आदेश गाइडलाइन का पालन करने के लिए सुपौल जिला प्रशासन ने भी जिले भर में आदेश जारी कर दिया है।
18,अप्रैल तक सभी स्कूल कॉलेज व कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।
वहीं 30,अप्रैल तक सभी धार्मिक स्थल आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। साथ हीं बाजार की सभी दुकानें सुबह से लेकर शाम-07, बजे तक ही खुली रहेगी।
SP, मनोज कुमार, ने बताया की जिले के सभी जनता से लेकर अनुरोध किया जा रहा है की मास्क,लगाकर हीं की घर से बाहर निकलें।
सामाजिक दूरी बना कर रखें भीड़ भाड़ जगहों से दूर रहें।
साबुन से बार बार हाथ धोएं सैनिटाइजर,इत्यादि का प्रयोग करें।
उसके बावजूद सार्वजनिक स्थानों पर जमा हो रही भीड़ , मास्क व सोशल डिस्टेंस के नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियां।
DM,महेंद्र कुमार, के निर्देशानुसार शहर की दुकानें शाम 07, बजे तक बंद कर देनी थी।
लेकिन दुकानदार प्रशासन के आने का इंतजार कर रहे थे जब दुकानदारों ने प्रशासन के आदेश का पालन नहीं किया तब मजबूरी में सदर SDM, मनीष कुमार,एवं SDPO, कुमार इन्द्र प्रकाश, के नेतृत्व में प्रशासन का काफिला सड़क पर उतरे।
सदर बाजार के हुसैन चौक,महावीर चौक,लोहिया चौक,होते हुए स्टेशन चौक,के सभी दुकानों को बंद करवाया।
SDN, मनीष कुमार, ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे सरकार के द्वरा जारी गाइडलाइन के अनुकूल चलें।
साथ हीं सरकार केद्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
अन्यथा सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी पालन नहीं करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।
SDM,मनीष कुमार,ने ये भी बताया की सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रकार की दुकानें शाम 07,बजे के बाद बंद रहेगी सिर्फ होटल रेस्टोरेंट एवं दवा की दुकानें खुली रहेगी।

Related posts

आंधी में स्ट्रक्चर से पानी टंकी गिर कर ध्वस्त

ETV News 24

अज्ञात सवारी ने टेम्पू चालक को गोली मारकर किया घायल

ETV News 24

बिहार, पटना की अध्यक्षता में मद्य निषेध विभाग की समीक्षात्मक बैठक

ETV News 24

Leave a Comment