ETV News 24
करगहरबिहाररोहतास

हाजी सगीर अहमद के चेहल्लुम में जूटे कई मंत्री ,जनप्रतिनिधि व समाजसेवी

करगहर/ रोहतास

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सेमरी पंचायत के सेमरी गांव में सोमवार को पूर्व जिला पार्षद सह राजद प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद के पिता मरहूम सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी सगीर अहमद के फातिहा- चहल्लुम में राजनीतिक व समाजिक लोगों का जमावड़ा लगा रहा। हाजी सगीर अहमद को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए सभी ने उन्हे नम आँखों से श्रद्धांजली दी। सेमरी पंचायत के मुखिया साजदा बेगम ने सभी आगंतुक अतिथियों का अगुआनी करती नजर आई। वही पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद के द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों को मंच पर बैठाकर सम्मानित किया गया। मौके पर पहुँचे बिहार सरकार के पंचायतीराज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम ने कहा कि मरहूम सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी सगीर अहमद साहब मेरे गार्जियन थे। वो व्यक्तित्व के धनी व अपने जीवनकाल में लोगो के प्रेरणास्रोत रहे। उनके आदर्शो का जितना गुणगान किया जाए कम है। वही मौके पर पहुँची पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री मंत्री अनिता चौधरी ने कहा कि पूर्व से ही मरहूम हाजी सगीर साहब से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। उनके किये गये कार्यो को हमे अपने जीवन रूपी मार्ग पर चलना चाहिए । वही अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता शकील अहमद व संचालन प्रखर उद्घोषक साबीर रोहतासी ने किया। इस दौरान फातिहा- चहल्लुम चालिसवा कार्यक्रम में शाहाबाद क्षेत्र से राजनीतिक, समाजिक, समाजसेवी, शिक्षाविद् व जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोगों की काफी संख्या में भीड़ देखी गई। इस दौरान लोगो ने फातिहा- चहल्लुम कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देखी गई व भोज का आयोजन हुआ।
फातिहा- चहल्लुम कार्यक्रम के दौरान मरहूम सेवानिवृत्त शिक्षक हाजी सगीर अहमद के पुत्र पूर्व जिला पार्षद सह राजद प्रखंड अध्यक्ष शकील अहमद व उनके द्वितीय पुत्र व्यवसायी जमील अहमद के द्वारा गरीब असहाय परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण करते हुए पूर्व जिला पार्षद शकील अहमद ने कहा कि पिता को लेकर पुत्र का दायित्व का निर्वहन करते हुए मरहूम होने पर गरीब असहायों के बीच कंबल का वितरण कर रहा हूँ। जिससे पिता के नसीब में अल्लाह- तल्ला जन्नत अता फरमाये।
मौके पर दिनारा विधायक विजय कुमार मंडल पूर्व विधायक वशिष्ठ सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मनोज भारती, जिला पार्षद कोचस निलम पटेल, पूर्व जिला पार्षद सीमा कुशवाहा, पूर्व जिला पार्षद इंदू सिंह , पूर्व जिला पार्षद मुन्ना पासवा प्रमुख प्रतिनिधि धनजी चौधरी, मुखिया संघ अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष हरगोविंद सिंह , गुप्तेश्वर सिंह, पैक्स अध्यक्ष अवध बिहारी राय, अनिल कुमार सिंह मुखिया निरंजन चौरसिया, राजू सिंह , पूर्व मुखिया मुस्ताक अंसारी, पूर्व विधायक प्रत्यासी महेंद्र गुप्ता फेकू सेठ मकसूदुल हसन पूर्व प्रमुख कोचस शिवपूजन सिंह , रिंकू ओझा, मुखिया प्रतिनिधी डुमरा राजेश साह , बच्चा सिंह यादव, हरिशंकर सिंह नागा जी, पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह फिरोज राईन वार्ड सदस्य सलाहुद्दीन, मोहन पहलवान ,इश्तियाक आलम सहित कई अन्य लोग उपस्थित हुए।

Related posts

जिला पंचायती राज पदाधिकारी से शिकायत

ETV News 24

रोहुआ पंचायत से बैधनाथ शर्मा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की

ETV News 24

नवजात शिशुओं के जन्म में प्रसव सखी की भूमिका महत्वपूर्ण

ETV News 24

Leave a Comment