ETV News 24
Other

अनुमंडलीय अस्पताल मसौढी में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुआ

मसौढ़ी/बिहार

मसौढ़ी से नीरज कुमार की रिपोर्ट

मसौढी में अनुमंडलीय अस्पताल में उपाधीक्षक के अध्यक्ष डॉ हरिश्चंद हरि की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से निम्न निर्णय लिये गये– एन आर सी में बच्चों की संख्या बढाने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास करना । कैंपस में बागवानी का शुरू करना । अस्पताल से कुछ चिकित्सकों के अवकाश प्राप्त करने व स्थानान्तरण होने की वजह से चिकित्सकों की हुई कमी को पूरा करने के लिये संबंधित उच्च पदाधिकारी गण से संबंध स्थापित करके अविलंब चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कराना । अस्पताल में कार्यरत ब्लड प्रोसेस यूनिट के लिए बैंक डोनेशन कैंप लगाना और इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता तथा सामाजिक संस्थाओं से सहयोग प्राप्त करना । इसके अतिरिक्त अस्पताल के बेहतर विकास के लिए और भी जो समुचित व्यवस्था संभव हो सकता है उसके लिये हर संभव प्रयास करना आदि । बैठक में शामिल अन्य सदस्यों में नगर परिषद के मुख्य पार्षद श्रीमती सुनीता कुमारी सिन्हा, डॉ नलिनी कुमारी, विश्वरंजन, राकेश कुमार (मुखिया), जुली कुमारी (वार्ड आयुक्त), गायत्री कुमारी सामाजिक कार्यकर्ता आदि सहित एस डी एच (हॉस्पीटल) के विभिन्न विभागों से जुड़े लोग उपस्थित थे ।

Related posts

कोविड 19 जैसे महामारी के वजह से गृहमंत्री द्वारा दो हफ्ते के लिए लाॅक डाउन बढ़ाएँ जाने के वजह से समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहा मैं गरीबों का मसीहा बन कर समाज सेवा लगातार करता रहूँगा

admin

ईमानदारी एक जीवन शैली” के तहत नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने चलाया सतर्कता जागरूकता अभियान।

ETV NEWS 24

मुखिया समेत 25 जनप्रतिनिधियों पर निगरानी की नजर

ETV NEWS 24

Leave a Comment