ETV News 24
Other

कोविड 19 जैसे महामारी के वजह से गृहमंत्री द्वारा दो हफ्ते के लिए लाॅक डाउन बढ़ाएँ जाने के वजह से समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कहा मैं गरीबों का मसीहा बन कर समाज सेवा लगातार करता रहूँगा

उत्तर प्रदेश सुल्तानपुर

यूपी हेड – ( etv न्यूज 24 ) वागीश कुमार

सुलतानपुर – वैश्विक महामारी कोविड 19: कोरोना वायरस के कारण दुनिया लांक डाउन के चक्र से गुजर रही हैं । दुनिया के तमाम देशों में जरूरत की चीजो से लोगों की पहुँच कोसो दूर हो गई हैं । समाजसेवियों के द्वारा लोगों के बीच मे जाकर काम करने के कारण बहुत सारे लोगों को सुरक्षित करने की गरज से प्रशासनिक स्तर पर उन्हे घरों में ही क्वांरेंटाइन भी किया गया हैं ।जो प्रशासन की दूरदर्शिता का सबूत हैं । उन्हीं समाजसेवियों में पप्पू रिजवान का नाम भी आता हैं । जो किसी परिचय का मोहताज नही हैं । पप्पू रिजवान के द्वारा लगातार जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मिलना और उनका सहयोग करना काफी बढ़ गया था । जो कोरोना वायरस के चलते चिंता का कारण बन गया था । स्थानीय प्रशासन ने समाजसेवी पप्पू रिजवान की समस्त प्रकार की जांच कराने के पश्चात उन्हे घर मे ही क्वांरेंटाइन करने का फैसला लिया जो समाजसेवी पप्पू रिजवान के हित मे प्रशासन का महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा हैं ।अब सवाल था उनके द्वारा लोगों को सहयोग करने का सिलसिला आगे कैसे बढें तब समाजसेवी पप्पू रिजवान ने कमान अपनें बेटों मो,जैद,सुफियान,अदनान और सहयोगियों के कंधे पर डाला जो काफी कामयाब निर्णय साबित हो रहा हैं ।प्रतिदिन समाजसेवी के बच्चों व सहयोगियों के द्वारा जरूरतमंदों के गांव,घर व कस्बे में पहुचकर लोगों को खाद्य सामाग्री के साथ पवित्र रमजान मे इस्तेमाल होनेवाली चीजें देने का काम किया जा रहा हैं ।बीती रात गोराबारिक के बंगलवा में समाजसेवी पप्पू रिजवान के सहयोगी विजय कुमार,दोसई,मंगल के साथ उनके पुत्र अदनान,सुफियान व मो,जैद खान ने समस्त घरो में रसद सामाग्री व मास्क देते हुए उन्हे घरों में ही रहने की बात कही।

Related posts

केंद्र सरकार के द्वारा NRCऔर CAB बिल लागू करने के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों लोग

admin

ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही छात्रा के साथ मनचलों की छेड़खानी।

admin

बीडीओ ने किया क्वारंटाइन स्थल का निरीक्षण

admin

Leave a Comment