ईमानदारी एक जीवन शैली” के तहत नेशनल इंश्योरेंस कंपनी ने चलाया सतर्कता जागरूकता अभियान।

बाल्मीकि नगर टंकी बाजार स्थित पंचायत भवन में आज नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड बेतिया शाखा के द्वारा ईमानदारी एक जीवन शैली शीर्षक के नाम से सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन चलाया गया। यह कंपनी भारत सरकार के अधीनस्थ काम करती है। केंद्रीय सतर्कता आयोग के द्वारा भारत के प्रत्येक जिले में इस जागरूकता अभियान का आयोजन इस कंपनी में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा चलाया जा रहा है। बता दें कि इस सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत हर क्षेत्र के लोगों में ईमानदारी की सहेली को अपने जीवन में उतारने एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान चलाने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने इस दौरान सभी कर्मचारियों को खड़ा करा कर शपथ दिलवाई। शपथ कार्यक्रम में अधिकारियों ने हाथ उठाकर रिश्वत ना लेने इमानदारी पूर्वक काम करने और अपने काम में पारदर्शिता लाकर जवाबदेही का निर्वहन करने जैसी बातों को रख कर शपथ दिलाया। इस दौरान इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कंपनी के सतर्कता अधिकारी मुकेश लाभ ने बताया कि यह कंपनी गांव गांव में घूम घूम कर भ्रष्टाचार के विरोध में जागरूकता फैला रही है इस अभियान में गरीब से गरीब तबके के लोगों के साथ साथ भारत के आम नागरिक भी शामिल हो सकते हैं और ईमानदारी एक जीवन शैली अपने जीवन में उतार कर देश की महानता को आगे बढ़ाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित थे कंपनी के अन्य अधिकारियों में रितेश कुमार सिन्हा वरीय मंडल प्रबंधक मुजफ्फरपुर बेतिया शाखा प्रबंधक कुणाल अशोक कुमार वरीय शाखा प्रबंधक मुजफ्फरपुर सहित कंपनी के कर्मचारियों में अनुज कुमार उर्फ चंदन श्रीवास्तव सुभाष कुमार बाल्मीकि नगर पंचायत के मुखिया पन्नालाल शाह सरपंच पति राम भगत सहित ग्रामीणों के साथ साथ महिलाएं भी उपस्थित थी।