ETV News 24
उत्तर प्रदेशमैनपुरी

करहल के ग्रा उरथान मे कृष्ण जन्म की कथा सुन श्रोता हुऐ भाब विभोर

जिला मैनपुरी यूपी
रिपोर्टर रामकिशोर वर्मा

जनपद मैनपुरी के करहल तहसील स्थित ग्राम उरथान में चल रही श्रीमद भागबत कथा मे श्रद्धाभक्ति की अनूठी झलक देखने को मिली भागवत कथा मे कथावाचक संजय वशिष्ठ ने भगवान श्रीकृष्ण जन्म पर भक्ति की ऐसी दुदुम्भी बजाई कि पन्डाल मे बैठे समूचे श्रद्धालु नृत्य के साथ भक्ति मे झूम उठा , उन्होने कलियुग मे संस्कारो के पतन पर चर्चा करते हुए कहा कि भगवान जैसे दिव्य गुणी संन्तान की इच्छा रखने बाले माता पिता भी अपने जीबन मे माता सीता अनुसुइया कौशिल्या दशरथ जैसे संस्कारी आचरण धारण करे तभी ध्रुव प्रहलाद जैसी सन्तान जन्म लेगी
कथा मे वसुदेव द्वारा नन्हे कन्हैया को सूप मे रख जमुना पार ले जाना एव बधाई गाकर नेग माँगने की रासलीला देख श्रोता गदगद दिखे परीक्षत बने श्रीकृष्ण श्रीवास्तव , रीना देवी ने सुधीर श्रीबास्तव एवं श्रीमती अंजू कुमारी ने पुष्प वर्षा कर भगबान की आरती की बहराहल श्रीमद्भागवत कथा मे बातावरण पूरी तरह भक्ति नजर आया।

Related posts

अधिवक्ता व पत्रकार को मारी गोली

ETV News 24

कोरोना काल मे गर्भवती महिलाओं को रखना होगा विशेष ध्यान आशा वेलफेयर फाउंडेशन के आवाहन पर डॉ एम.पी श्रीवास्तव ने दी जानकारी

ETV News 24

सपा के गढ़ में लगी सेंध, भाजपा प्रत्याशी बनी मैनपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष

ETV News 24

Leave a Comment