ETV News 24
दावथबिहाररोहतास

दावथ में 1030 लोगो ने कोविडशील्ड वैक्सीन लिया।शिक्षा विभाग का सराहनीय योगदान रहा

दावथ (रोहतास)
दावथ प्रखंड में कोविड-19 का नियमित रूप से टीकाकरण व कोरोना संक्रमण की जाँच जारी है। वही चिकित्सा प्रभारी डॉ सौरभ प्रकाश ने लोगो से कहा कि घबराने की नही,सजग रहने की जरूरत है।कोई भी परेशानी हो तो स्वास्थ्य केंद्र से सलाह ले ।लोग कब जागरूक हो चुके हैं।लेकिन लोगों को और जागरूक होने की आवश्यकता है।सरकार के हर निर्देश का पालन करना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि दावथ प्रखंड में बनाए गए कुल 9 केंद्रों पर कुल 1030 लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया गया। वही शिक्षा विभाग का सराहनीय योगदान रहा।प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दावथ में बनाए गए टीका करण केंद्र पर शिक्षक कुँवर सिंह,राधे श्याम प्रसाद का योगदान काफी सराहनीय रहा है।लोगो जागरूक करने के साथ ही।कोरोना से बचने तथा कोरोना के टीकाकरण से क्या लाभ है, लोगो को बता रहे थे।

Related posts

मंत्री के अन्तिम संस्कार में उमड़ी समर्थकों व ग्रामीणों की भीड़

ETV News 24

सुपौल SDM, के आवेदन पर मधेपुरा कुलपति ने A,L,Y,कॉलेज त्रिवेणीगंज का करवाया जाँच

ETV News 24

नाली में बह गए तीस लाख रुपए

ETV News 24

Leave a Comment