ETV News 24
बिहारसुपौल

सुपौल SDM, के आवेदन पर मधेपुरा कुलपति ने A,L,Y,कॉलेज त्रिवेणीगंज का करवाया जाँच

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमण्डलोय मुख्यालय अंतर्गत मेलाग्राउंड स्थित अनुपलाल यादव महाविद्यालय की है।
मधेपुरा लालू नगर B, N, मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति ने सुपौल SDM, के आवेदन पर त्रिसदस्यीय टीम गठित कर त्रिवेणीगंज अनुपलाल यादव महाविद्यालय का करवाया जाँच।
त्रिसदस्यीय जाँच टीम में शामिल मधेपुरा B, N, मंडल विश्वविद्यालय के शाशक डॉ0 B, N, विवेका कुलान, एवं कला, वाणिज्य, निरीक्षक ललन प्रसाद अदरी,के द्वारा किया गया।
जाँच टीम के B, N, विवेका कुलान, ने बताया की अनुपलाल यादव महाविद्यालय में गठन के लिए एक बैठक रखी गई थी।
जिसमें सुपौल SDM, सहित अन्य कॉलेज के सभी लोग शामिल थे।
बैठक में कॉलेज के कई बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया था।
नए सिरे से कॉलेज का गठन कर प्रोशोडिंग पारित किया गया था।
जिस प्रोशोडिंग पर गठन में शामिल सभी ने हस्ताक्षर भी किए थे।
लेकिन सुपौल SDM, ने मधेपुरा
B, N, मंडल विश्वविद्यालय कुलपति को आवेदन देकर बताया था की बैठक में गठन कर प्रोशोडिंग जो पारित किया गया था।
जिस पर सभी के हस्ताक्षर किए गए थे।
उस प्रोशोडिंग को बदली गई है।
साथ हीं ये भी आरोप लगाया है की कॉलेज गठन में जो कपलेश्वर यादव, को सचिव बनाया गया है।
वो गलत है क्योंकि उस पर मुकदमा चल रहा है।
हलांकि डॉ0 B, N,विवेका कुलान,ने बताया की सचिव पर जो मुकदमा चल रहा है वो न्यायालय का मामला है।
अभी किसी भी तरह कोई सजा नहीं हुई है।
वैसे कॉलेज के अध्यक्ष सांसद को बनाया गया है।
साथ हीं बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में अन्य सभी बिन्दुओं पर जाँच की जा रही है।
जाँच कर रिपोर्ट कर दी जाएगी।
आइए सुनते हैं और क्या कुछ कह रहे हैं त्रिस्तरीय टीम।
सुनिए उन्हीं की जुबानी।
कॉलेज में जाँच के समय उपस्थित प्रिंसिपल डॉ0 जयदेव प्रसाद यादव,प्रोफेसर अरुण कुमार, प्रोफेसर सुरेश कुमार, प्रोफेसर सुदीप नारायण यादव, प्रोफेसर कमलकांत यादव, सचिव कपलेश्वर यादव, रामसुन्दर यादव, अशोक कुमार, गगन कुमार, राजू कुमार, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, मुकेश कुमार,दर्जनों मौजूद थे।

Related posts

अतिक्रमण से त्राहिमाम करता सड़क

ETV News 24

सोमनाहा ओझा टोल वरिष्ठ नागरिक ने एसपी से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई

ETV News 24

दिल्ली राष्ट्रीय सम्मेलन की सफलता को लेकर ऐपवा की बैठक

ETV News 24

Leave a Comment