ETV News 24
बिहारसुपौल

ठेकेदारों की चल रही मनमानी,कायदे कानून को ताख पर रख कर कर रहे कार्य

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार

मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत कोरियापट्टी पूर्वी पंचायत के राजगांव स्थित सुरसर नदी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत बन रही पुल सड़क की है।
ग्रामीणों ने बताया की ओम शंकर कंस्ट्रक्शन ठेकेदारों के द्वारा सुरसर नदी में करोड़ों की लागत बना रही पुल सड़क में कर रहे हैं मनमानी।
कायदे कानून को ताख पर रख कर कर रहे हैं कार्य।
जो की सरासर गलत है।
आए दिन ठेकेदारों के द्वारा सुरसर नदी के बांध को JCB, मशीन द्वारा मिट्टी काटकर कर रहे हैं पुल सड़क की भराई।
ग्रामीणों द्वारा मना करने पर ठेकेदार के मुंशी झूठे मुकदमों में फंसाने का दे रहे धमकी।
वहीं ठेकेदार के मुंशी से JCB, मशीनों द्वारा सुरसर नदी में बंधे बांध से मिट्टी काटने बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया की मिट्टी बांध से नहीं नदी से काट रहे हैं।
एक तरफ सरकार जनता जनार्दन को बचाने हेतु नदी में बांध बनाने के लिए करोड़ों अरबों खर्च करते हैं।
वहीं ठेकेदारों द्वारा कायदे कानून को ताख पर रख कर।
मनमानी से कर रहे हैं कार्य।
जब नदी में बनाए गए बांध को हीं काटकर हटा दिया जाएगा तो फिर कभी भी पानी की तेज रफ्तार आने पर गाँव का गाँव खत्म हो जाएगा।
क्योंकि ये कोशी का इलाका है।
कभी भी कुछ भी हो सकता है।
मुसीबत कभी पूछकर दस्तक नहीं देती है।
वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जेई गौतमगिरी से दूरभाष पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया की मुझे जानकारी मिली है तो जांच करूँगा।
साथ हीं बताया की थोड़ा बहुत मिटी तो काट हीं सकता है।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में ठेकेदारों द्वारा ऐसे हीं मनमानी चलती रहेगी या फिर उस कोई कार्यवाही भी होगा।
या फिर पदाधिकारी की मिलीभगत से बात को दबा दिया जाता है।

Related posts

बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, पंचायत समिति सदस्य के पति को गोलियों से भूना

ETV News 24

नासरीगंज नगर पंचायत चुनाव के नामांकन पत्रों की संवीक्षा का कार्य सम्पन्न ,एक प्रत्याशी का नामांकन हुआ रद्द

ETV News 24

बाल यौन शोषण और बाल दूर्व्यापार को रोकनें में हमारी भूमिका” विषय पर “जन संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया

ETV News 24

Leave a Comment