ETV News 24
बिहारमुंगेर

मुंगेर (बिहार) : सुसाशन बाबू की सरकार में कुशासन की खुली पोल

मुंगरे : जमालपुर फरीदपुर ओपी अंतर्गत लक्ष्मणपुर से बरी घटना
जमीन विवाद मामले में पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस पर पैसा लेकर आरोपित पक्ष के नामजद लोगों का नाम अनुसंधान के वक्त हटा देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस सम्बंध में पीड़िता पूनम कुमारी ने बताया कि विगत माह जमीन विवाद मामले में मेरे गोतिया से लड़ाई हुई थी।

वहीं इस दौरान 11 लोग जिसमें अमरदीप चौधरी पेसर योगेंद्र चौधरी, संदीप चौधरी पेसर योगेंद्र चौधरी, दुषियन्त पाल पेसर योगेन्द्र चौधरी, निभा देवी जौजे अमरदीप चौधरी, मधुमाया कुमारी उर्फ शोभा कुमारी पेसर योगेन्द्र चौधरी, शम्भूनाथ पाल पेसर स्व. राज कुमार चौधरी, निभा देवी जौजे शम्भूनाथ पाल, सरिता देवी जौजे हमेचन्द्र चौधरी एवं कुंदन पाल पेसर शम्भूनाथ पाल ने मुझे और मेरे पति पर लाठी डंडे और धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मैं और मेरे पति बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।

वहीं पीड़िता ने बताया कि उन्होंने अपना इलाज सदर मुंगेर में करवाया था। वहीं घटना के बाद फरीदपुर ओपी पुलिस पदाधिकारी द्वारा 11 आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी।इसके बाद केस के अनुसंधान के समय तत्कालीन सर्किल इंस्पेक्टर द्वारा 11 आरोपितों में 9 आरोपितों का नाम हटा दिया गया। वहीं ओपी में नियुक्त केस के आईओ एसआई दीपक कुमार द्वारा पीड़ित पति पत्नी पर ही 307 धारा लगा दी गई।

वहीं पीड़ित का कहना है कि पुलिस द्वारा आरोपित पक्षों से पैसा लेकर मामले की लीपापोती करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में आरोपित पक्ष आये दिन पीड़ित के साथ मारपीट की घटना को दोहराते रहते हैं। विगत दिनों भी पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की घटना दोहराई गई।

वहीं पीड़िता ने इस मामले में मुख्यमंत्री, बिहार पुलिस महानिदेशक, मुंगेर एसपी एवं डीआईजी को पत्र लिखकर न्याय दिलाने व भ्रष्ट पुलिस पदाधिकारियों पर कार्यवाई करने की मांग की है।

Related posts

समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी ने महिला थानाध्यक्ष समेत 35 दरोगा का किया तबादला

ETV News 24

27 सितंबर को भारत बंद की सफलता को लेकर माले ने शुरू किया जन संपर्क अभियान

ETV News 24

गायत्री शक्ति पीठ में मनाया गया डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस

ETV News 24

Leave a Comment