ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

भारत में दिखेगा आज मुन चंद्र ग्रहण

रोहतास ब्यूरो चीफ संदीप भेलारी

भारत में ये ग्रहण दोपहर 3 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 6 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस दौरान चांद 15 गुना अधिक चमकीला और 7 गुना ज्यादा बड़ा दिखेगा.
क्या वाकई तबाही लाएगा ये ग्रहण?कई लोगों का कहना है कि जब भी सुपर मून या ब्लड मून आता है, तब पृथ्वी पर तबाही आती है. सुपर मून के दौरान पृथ्वी पर भूकंप, ज्वालामुखी फटने या सुनामी के आने का असर होता है, ऐसा कहा जाता है. हालांकि, इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है लेकिन फिर भी इस बार भारत में इस ग्रहण के दौरान देश तूफ़ान का सामना करेगा.
भारत में नहीं दिखेगा ब्लड मून
दुनिया के कई हिस्सों में लोग सुपर ब्लड मून देख पाएंगे. हालांकि, भारत में इसके दिखने के चान्सेस नहीं है. भारत के ज्यादातर पार्ट्स में इस दौरान चांद पूर्वी क्षितिज से नीचे होगा. इस वजह से देश के लोग ब्लड मून को नहीं देख पाएंगे. यहां लोगों को आंशिक रूप से ग्रहण दिखाई देगा. हालांकि, शाम के वक्त रहा तो कुछ जगहों पर शायद लोग ब्लड मून देख पाएंगे.

Related posts

देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉo राजेंद्र प्रसाद की मनाई गयी पुण्यतिथि

ETV News 24

प्रधानमंत्री से न्याय की गुहार

ETV News 24

एक ऐसे शक्स जो विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का शपथ लेकर रखा उपवास : ट्रीबॉय कन्हैया कुमार

ETV News 24

Leave a Comment