ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

मोदी जी झोला तैयार रखिये 2024 में देश तैयार है, चौकीदार को चलता करने के लिए:मुन्ना पासवान

सासाराम।कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला परिषद सदस्य मुन्ना पासवान ने देश में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि मौजूदा हालात पर चर्चा के लिए सरकार को सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी पहले भी इस बात को रख चुके हैं लेकिन यह अंधी बहरी सरकार है जो सुनती ही नहीं। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि सरकार ऑक्सीजन,वेंटिलेंटर और जरूरी दवाओं की उपलब्धता पर ध्यान देने की बजाय सेंट्रल विस्टा परियोजना और प्रधानमंत्री का नया आवास बनाने में हजारों करोड़ रुपये खर्च कर रही है।ज्ञात हो कि विगत दिनों
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि ‘‘ सेंट्रल विस्टा पर 13450 करोड़ रुपये या फिर 45 करोड़ भारतीय नागरिकों को टीका लगाने के लिए खर्च हो या एक करोड़ ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे जाएं या दो करोड़ भारतीय परिवारों को ‘न्याय’ के तहत छह हजार रुपये दिए जाएं। प्रधानमंत्री का अहंकार लोगों के जीवन से बड़ा है।उन्होंने कहा कि,‘‘कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत के समय इस देश के सुल्तान ने देशवासियों को राम के भरोसे छोड़ दिया है।पूरा देश आज अपनी जान बचाने के लिए सरकार की ओर नहीं देख सकता है।सरकार के अस्पताल की ओर नहीं देख सकता।अब लोगों को कह दिया गया कि आत्मनिर्भरता से मरो। उन्होंने कहा कि ‘‘देश को जरुरत थी कि युद्ध स्तर पर काम हो।स्वास्थ्य क्षेत्र में बुनियादी अवसरंजना का विस्तार करना चाहिए।ऑक्सीजन और रेमेडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए।दवाइयां मिलनी चाहिए,वेंटिलेटर वाले बेड मिलने चाहिए और आईसीयू वाले बेड मिलने चाहिए।आज देश को इनकी जरुरत है।” उन्होंने दावा किया कि,‘‘आज की जरूरतों को ध्यान नहीं देकर देश के सुल्तान ने अपना नया आवास बनाने की घोषणा की है।जब लोग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, तब इस देश की सरकार सुल्तान का महल बनाने जा रही है।क्या ये प्राथमिकता होनी चाहिए?”
क्या देश इन्हें माफ कर पाएगा?
मुन्ना पासवान ने कहा,‘‘किसी सुल्तान की सुल्तानगिरी नहीं चल सकती है।यह देश लोकतंत्र के साथ चलता है।सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए और सेंट्रल विस्टा पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च नहीं किये जाएं।”उन्होंने कहा कि सरकार को सभी लोगों के साथ मिलकर कोरोना से निपटने का प्रयास करना चाहिए।उन्होंने कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी अपना झोला तैयार रखें,उन्हें चलता करने के लिए देश की जनता पूरी तरह से तैयार है।

Related posts

खेग्रामस का 2सरा प्रखण्ड सम्मेलन संपन्न, ग्यारह सदस्यीय प्रखंड कमिटी गठित

ETV News 24

बिहार के एकलौता अपराधिक जोन बना समस्तीपुर जिला : पुष्पा सहनी

ETV News 24

दस लाख रुपए की लूट में से तीन लाख पांच हजार बरामद–रोहतस पुलिस कप्तान आशीष भारती

ETV News 24

Leave a Comment