ETV News 24
बिहाररोहताससासाराम

दस लाख रुपए की लूट में से तीन लाख पांच हजार बरामद–रोहतस पुलिस कप्तान आशीष भारती

सासाराम
रोहतास पिछले 17 मार्च को सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी मुहल्ले निवासी भरत तिवारी से 10 लाख की लूट मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रोहतास पुलिस इस मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और बरामदगी के लिए एसडीपीओ सासाराम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।इस मामले में अनुसंधान के क्रम में पता चला कि घटना का अंजाम कोढा गैंग द्वारा किया गया है।इसके बाद विशेष टीम को कटिहार जिले के कोढ़ा भेजा गया जहां से रोहतास पुलिस के द्वारा कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के मुख्य सरगना पप्पू यादव उर्फ पप्पू बंजारा के घर छापेमारी की गई।जहां से लुटे गए रुपए में से तीन लाख पाँच हज़ार रुपये बरामद कर लिया गया।इस कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए 10 लाख की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

घटना में शामिल अपराध कर्मियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि यह गैंग घूम- घूम कर विभिन्न जिलों और राज्यों में पैसे की छिनतई की घटना को अंजाम दिया करते हैं. घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह अपना ठिकाना बदल देते हैं। इस गिरोह का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। वही इस गिरोह के बारे में बताया जा रहा है कि इस तरह के घटना का उद्भेदन और बरामदगी बहुत कम मामलों में होती है। वही इस पैसे की बरामदगी कर रोहतास पुलिस इसे बड़ी उपलब्धि मान रही है।वहीं एसपी आशीष भारती ने कहा कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं बल को पुरस्कृत किया जाएगा

Related posts

समस्तीपुर में बारात में हर्ष फायरिंग, वीडियो बना रहा युवक जख्मी

ETV News 24

विभिन्न घटनाओं में तीन जख्मी एक रेफर

ETV News 24

एनडीए की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

ETV News 24

Leave a Comment